मंत्री के बेटे को गिरफ्तार करने वाले DIG हटाए गए …..लखीमपुर हिंसा की जांच कर रहे उपेंद्र अग्रवाल का ट्रांसफर किया गया, 5 और IPS के तबादले

उत्तर प्रदेश शासन ने गुरुवार देर रात 6 IPS अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। इसकी सूची गृह विभाग ने जारी कर दी है। सूची में सबसे बड़ा नाम DIG उपेंद्र अग्रवाल का है। उपेंद्र अग्रवाल लखीमपुर हिंसा की जांच कर रही टीम के अध्यक्ष थे। उन्होंने हिंसा के मुख्य आरोपी और गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष को गिरफ्तार किया था। उन्हें देवीपाटन मंडल का DIG बनाया गया है।

कहा जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर खीरी कांड की जांच में देरी पर UP सरकार को फटकार लगाई थी। जांच की जिम्मेदारी उपेंद्र अग्रवाल पर थी। हालांकि अब जांच टीम का अध्यक्ष कौन होगा या वही करेंगे, इसको लेकर स्थिति शासन ने साफ नहीं की है। चर्चा ये भी है कि ये ट्रांसफर चुनाव आयोग की उस सख्ती को लेकर है कि जिसमें आयोग ने तीन साल से ज्यादा समय से एक जगह तैनात अफसरों को हटाने के निर्देश दिया है

IPS उपेंद्र अग्रवाल।
IPS उपेंद्र अग्रवाल।

इन अफसरों को हुआ ट्रांसफर

  • DIG से IG पद पर प्रमोट हुए 2003 बैच के राकेश सिंह गोंडा रेंज से IG प्रयागराज बनाया गया है।
  • 2003 बैच के IG कानून-व्यवस्था यूपी राजेश मोदक को IG बस्ती परिक्षेत्र में तैनाती दी गई है।
  • 2002 बैच के IPS IG रेंज बस्ती से IG पीएएसी सेंट्रल जोन, लखनऊ में तैनात किया गया है।
  • उपेन्द्र कुमार अग्रवाल 2005 बैच के अफसर हैं। DIG डीजीपी मुख्यालय से DIG देवीपाटन क्षेत्र में तैनात किया गया।
  • डॉ. संजीव गुप्ता को IG अयोध्या परिक्षेत्र से IG कानून-व्यवस्था यूपी में तैनात किया गया।
  • प्रयागराज रेंज में तैनात केपी सिंह को IG अयोध्या परिक्षेत्र में तैनात किया गया है।

एडीजी के स्तर के अफसरों का होगा ट्रासंफर
यूपी पुलिस में लंबे समय से तैनात एडीजी जोन को भी हटाया जाएगा। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद इसकी समीक्षा शुरु कर दी गई है। हटाए जाने वालों में कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज जोन शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *