अनदेखी:एंटी भू माफिया अभियान ठप, बस स्टैंड सहित बाजारों में करोड़ों की सरकारी भूमि पर कब्जा

  • करोड़ों की सरकारी जमीन को मुक्त कराने नहीं चलाई जा रही मुहिम
  • बस स्टैंड व बाजार में कीमती सरकारी जमीनों से नहीं हटा लोगों का अवैध कब्जा

डबरा और भितरवार में करोड़ों रुपए की सरकारी भूमि पर लोगों ने कब्जा कर लिया है। यहां तक कि बस स्टैंड पर गुमटियां रखकर जगह घेर ली है। इसके बावजूद प्रशासन सरकारी जमीनों को मुक्त नहीं करा रहा है। एंटी भू माफिया अभियान भी अब ठप पड़ा हुआ है।

प्रशासन द्वारा एंटी भू माफिया मुहिम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी जमीनों को मुक्त कराया गया। लेकिन डबरा और भितरवार शहर में करोड़ों की भूमि लोगों के कब्जे में है। फिर भी उसे अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया जा रहा है। जबकि लोग सरकारी जमीनों पर पक्का निर्माण कर रहे हैं।

समाजसेवियों द्वारा प्रशासन से इसकी शिकायत भी की गई लेकिन फिर भी कार्यवाही नहीं हो रही है। डबरा शहर में बस स्टैंड पर ही कई लोगों द्वारा गुमठियां व दुकानें बनाकर कब्जा कर लिया गया है। इसके अलावा ट्रेचिंग ग्राउंड के आसपास, ग्वालियर झांसी रोड, भितरवार रोड, चीनौर रोड पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया है।

करोड़ों की सरकारी भूमि पर कब्जा

शहर में यूं तो कई वार्डों में सरकारी भूमि पड़ी हुई है। भितरवार में इस करोड़ों की सरकारी भूमि पर भू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। कई जगह तो माफियाओं द्वारा पक्का निर्माण कर भवन बना लिए हैं और उसमें रह भी रहे हैं। शहर के वार्ड क्रमांक 5, वार्ड क्रमांक 4, डिपो की पुलिया के पास, बस स्टैंड के पास, घाटमपुर, करेरा रोड सहित अन्य जगहों पर माफियाओं द्वारा सरकारी जमीनों पर कब्जा किया गया है। कब्जा हटाने के बाद लोग दोबारा उस जगह कब्जा कर लेते हैं।

अतिक्रमण हटाने के बाद फिर हो जाता है कब्जा

जिस सरकारी जमीन को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया जाता है उस पर कुछ माह बाद फिर से कब्जा हो जाता है। विगत छह माह पूर्व शासकीय जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए शासन द्वारा एंटी भू माफिया अभियान चलाया गया था। प्रशासन की कार्यवाही के बाद अतिक्रमण विरोधी मुहिम ठंडी पड़ते ही कई जगह फिर से निर्माण कार्य शुरू हो गया था।

भितरवार एसडीएम अश्विनी कुमार रावत के निर्देशन में वार्ड 9 कमला विद्यालय मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण मुक्त शासकीय जमीन पर फिर से निर्माण शुरू हो गया है। अग्रसेन पार्क के सामने शासकीय भूमि पर निर्माणाधीन भवन को जेसीबी मशीन से ढहाकर मुक्त कराई उक्त शासकीय भूमि पर फिर कब्जा शुरू हो गया है।

माफिया ऐसे करते हैं कब्जा

भू माफियाओं द्वारा खाली पड़ी सरकारी जमीनों पर पहले टाट पट्टी की झोपड़ी बनाई जाती है। धीरे-धीरे यह झोपड़ी पत्थरों से बन जाती है। इसके बाद इस जगह पर पक्का मकान बना लिया जाता है। बाद में अच्छी खासी रकम लेकर इसे बेच दिया जाता है।

भितरवार शहर की पार्वती नदी के किनारे की पहाड़ी पर भू माफियाओं द्वारा इसी तरह झोपड़ी बनाकर कब्जा कर लोगों को बेच दिया गया। वर्तमान में पहाड़ी पर काफी संख्या में मकान बन चुके हैं। खास बात यह है कि अफसरों की अनदेखी से डबरा व भितरवार में जमीनों पर अवैध कब्जा लगातार बढ़ता जा रहा है।

अवैध कब्जा हटाया जाएगा

सैकड़ों हेक्टेयर सरकारी और मंदिरों की जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। शहर में जहां भी सरकारी जमीन पर कब्जा है उसे जल्द ही मुक्त कराया जाएगा। –प्रदीप कुमार शर्मा, एसडीएम, डब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *