मोदी बोले- कांग्रेस उठा रही सवाल, मसूद को चुनाव के समय ही क्यों घोषित किया आतंकी?
राजस्थान की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मसूद अजहर का पाकिस्तान में अब मौज करना मुश्किल हो गया है। अब उसे अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया जा चुका है।
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश के रीवा में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी सुबह रीवा में कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी के पक्ष में एक आमसभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद रहेंगे।
वहीं, यूपी के रायबरेली में प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि आज यूपी में किसान की क्या स्थिति है? बस वादे पर वादा, झूठ पर झूठ बोला जा रहा है। बस प्रचार हो रहा है, सच्चाई अलग है।