सीएम हेल्पलाइन ……शिकायताें के समाधान में ग्वालियर नगर निगम हुआ प्रदेश में सबसे पीछे
स्वच्छ सर्वेक्षण की रैकिंग में पिछड़ने के बाद नगर निगम ग्वालियर सीएम हेल्पलाइन की रैंकिंग में भी पिछड़ गया है। प्रदेश की 16 नगर पालिक निगम में ग्वालियर 16वें स्थान पर है। बुरहानपुर एक बार फिर से टॉप पर आ गया है। हालांकि देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर 12, भोपाल 10 और जबलपुर 8वें नंबर पर रहा। यह पहली बार हुआ है, जब ग्वालियर अंतिम पंक्ति में है।
15 नगर पालिक निगम को रेटिंग ए मिला है। ग्वालियर इसमें बी रेटिंग प्राप्त कर पाया। सीएम हेल्पलाइन की रैंकिंग में पिछले माह की सूची में ग्वालियर के पास 5463 शिकायतें आई थीं। इनका समय पर निराकरण नहीं हो सका है। इससे 76.64 प्रतिशत वेटेज स्कोर रहा है। इसी आधार पर बी ग्रेड दिया गया है।
सीएम हेल्पलाइन को प्राथमिकता से लेंगे
रैंकिंग में पीछे आने के कारणों पर विचार किया जा रहा है। इसमें जो भी लापरवाही बरतेगा।उसके खिलाफ एक्शन भी लिया जाएगा। अगली सीएम हेल्पलाइन में सुधार देखने को मिलेगा।
-किशोर कन्याल, आयुक्त नगर निगम
खबरें और भी हैं…