दूध-घी का काला कारोबार पकड़ा ….भिंड में छापामार कार्रवाई में ‘जहर’ से तैयार 5 हजार लीटर दूध व 100 KG घी जब्त किया
भिंड जिले में दूध का काला कारोबार जोरों से चल रहा है। जिले के देहात थाना क्षेत्र मानपुरा में नकली दूध का कारोबार चल रहा था। भिंड पुलिस और फूड सेफ्टी अफसरों ने छापामार कार्रवाई की। यहां पुलिस व फूड सेफ्टी अफसरों ने करीब पांच हजार लीटर नकली दूध जब्त किया। इसके अलावाा बड़ी मात्रा में केमिकल भी मिला।
फूड सेफ्टी अफसर रीना बंसल के मुताबिक देहात थाना क्षेत्र में नकली दूध तैयार होने की जानकारी पर छापामार कार्रवाई की। यहां से सर्वेश नरवरिया और संतोष नरवरिया की डेयरी पर छापामार तो बड़ी तादाद में नकली दूध तैयार करने वाला केमिकल समेत अन्य सामग्री मिली।
मौके पर ये हुआ जब्त
पुलिस के मुताबिक मौके पर 5 हजार लीटर मिलावटी दूध जब्त किया गया। इसके अलावा पुलिस को मौके पर 300 kg क्रीम, 100kg मिलावटी घी, पाम आयल, 6 कट्टा माल्टोस पाउडर, 10 लीटर एथेनॉल, 50 लीटर घुला हुआ केमिकल, 10 लीटर शैम्पू जैसा पदार्थ जब्त किया। छापामार कार्रवाई में एक पिकअप वाहन एक टैम्पो भी बरामद हुआ। यह मिलावट खोर टैम्पों से भिंड व ग्वालियर मिलावटी दूध व घी तैयार करके बेचते थे।
असली दूध से बनाता था नकली दूध
मानपुरा गांव में मिलावटी दूध व घी को केमिकल से तैयार करते हैं। यहां पर पहले कारोबारी असली दूध से क्रीम निकालते थे फिर उसमें शैम्पू जैसा केमिकल समेत अन्य केमिकल से असली दूध से सेंथेटिक दूध तैयार करते थे। पुलिस यहां सौ लीटर दूध से दो सौ लीटर तैयार करते थे। यहां तैयार घी व अन्य दुग्ध प्रोडेक्ट को दूसरे शहरों तक तक बेचा जाता था। इस मामले में पुलिस जांच के बाद डेयरी मालिक पर एफआइआर दर्ज करने की बात कह रही है।