Maharashtra : ’23 नवंबर 2019 की सुबह सीएम पद की शपथ लेने में हुई गलती’, देवेंद्र फडणवीस को है पछतावा
23 नवंबर 2019 की सुबह महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ था. देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार 23 नवंबर 2019 सुबह क़रीब 8 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. एनसीपी के अजित पवार ने भी इसी दिन उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री बीजेपी के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने 23 नवंबर 2019 की सुबह-सुबह सीएम पद की शपथ लेने के फैसले पर पछतावा जाहिर किया है. महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सरकार की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर एक चैनल को दिए गए अपने एक इंटरव्यू में फडणवीस ने स्वीकार किया कि उनको इस बात का पछताव है.
इंटरव्यू में पूर्व सीएम फडणवीस ने महाराष्ट्र की मौजूद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महा विकास अघाड़ी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा, शिवसेना के विश्वासघात करने के बाद जैसे को तैसा जवाब देने के लिए अजीत पवार के साथ मिलकर सरकार बनाई थी क्योंकि हमारी पीठ में छुरा घोंपा गया था. उन्होंने कहा, ‘हमने ‘जैसे को तैसा’ देने के बारे में सोचा, मुझे हमेशा इसके लिए पछतावा होता है और यह भी लगता है कि यह न होता तो अच्छा होता. मैं जानता हूं कि उस वक्त क्या हुआ था और किसने क्या किया था.’ फडणवीस ने कहा वो एक किताब लिख रहे हैं जिसमें जल्द ही सभी घटनाओं को उजागर करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में अभी “केवल सरकार है, शासन नहीं.”
‘राज्य सरकार ने 10000 कोविड मौतों को छुपाया’
फडणवीस ने महाराष्ट्र में कोरोना महामारी को लेकर भी उद्धव सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा, ”राज्य सरकार ने 10000 कोविड मौतों को छुपाया है. सरकार ने कोरोना की स्थिति को सफलतापूर्वक संभालने के लिए खुद की पीठ थपथपा ली लेकिन वे इस तथ्य को स्वीकार क्यों नहीं करते कि कुल कोविड मौतों में से देश में, 35% मौत अकेले महाराष्ट्र में हुई?” फडणवीस ने मुंबई में विवादास्पद मेट्रो -3 परियोजना को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे के अहंकार के लिए परियोजना को स्थानांतरित कर दिया गया.
‘ उद्धव सरकार के गिरने की संभावनाएं ज्यादा’
वहीं महाराष्ट्र में उद्धव सरकार के गिर जाने की अटकलों पर जवाब देते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “सरकार जितनी स्थिर दिखती है, उसके गिरने की संभावना उतनी ही अधिक है.” उद्धव सरकार की स्थिरता और महाराष्ट्र में “ऑपरेशन कमल” के सवाल पर फडणवीस ने कहा, “हम कोई समय सीमा नहीं देंगे, मैं दोहराता हूं कि यह सरकार अपने वजन के कारण नीचे आ जाएगी.
… तब महाराष्ट्र की राजनीति में हुआ था ये बड़ा उलटफेर
23 नवंबर 2019 की सुबह महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ था. देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार 23 नवंबर 2019 सुबह क़रीब 8 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. एनसीपी के अजित पवार ने भी इसी दिन उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को सीएम पद की शपथ दिलाई थी.
बाद में एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी), कांग्रेस और शिवसेना के बीच गठबंधन हुआ और महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे महाविकास अघाड़ी की सरकार बनाने में कामायाब रहे. जिसके बाद फडणवीस को इस्तीफा देना पड़ा था.
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर 2019 को आए थे. जिसके बाद शिवसेना ने मुख्यमंत्री पद की मांग को लेकर बीजेपी से 30 साल पुराना गठबंधन तोड़ लिया था