BJP Parliamentary Party Meet: पीएम मोदी ने संसद सत्र में नहीं आने वाले MPs को लगाई फटकार
PM Modi to Party MPs: पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र में नहीं आने वालों सांसदों को फटकार लगाई. इसके साथ ही, पीएम मोदी ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर जीच का भी मंत्र दिया.
BJP Parliamentary Party Meet: बीजेपी संसदीय दल की बैठक में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र में नहीं आने वालों सांसदों को फटकार लगाई. इसके साथ ही, पीएम मोदी ने आगामी पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर जीत का भी मंत्र दिया. संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक के बाद कहा- “पीएम मोदी ने आज की बैठक में संसद खेल स्पर्धा, तंदरुस्त बाल स्पर्धा और सूर्यानमस्कार स्पर्धा आयोजन करने के लिए आवाहन दिया है. इसके साथ ही जिन्हें पद्म अवार्ड मिला है, उनके साथ एक लाइव कार्यक्रम करने का आवाहन भी दिया है.”
प्रह्लाद जोशी ने कहा- पीएम मोदी ने बताया कि वह काशी में 14 दिसंबर को बैठक के लिए जिला अध्यक्षों और मंडल प्रमुखों को बुलाएंगे. इसके साथ ही, राज्य सभा के 12 सासदों के निलंबन पर संसदीय कार्य मंत्री ने कहा- हमने उन्हें विस्तार से बताया कि आखिर क्यों निलंबित किया गया. जो कुछ भी हुआ है उसके देश साक्षी रहा है. यह ऑन रिकॉर्ड है. अगर वे आज भी माफी मांगते हैं तो हम निलंबन वापसी को तैयार हैं.