DIG से मिलने अलीगढ़ आए एटा के सीमेंट कारोबारी की गोली मारकर हत्या……
अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र में एटा अलीगंज के बड़े सीमेंट व्यापारी संदीप गुप्ता की सोमवार रात हत्या कर दी गई। शहर की सबसे व्यस्त समद रोड पर आरोपियों ने व्यापारी की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। व्यापारी के सिर और शरीर में तीन गोलियां लगी हैं। बताया जा रहा है कि व्यापारी अलीगढ़ में डीआईजी से मिलने के बाद रामघाट रोड के मीनाक्षी पुल के पास अपने कार्यालय गया था और वहां से सीमेंट कंपनी के अधिकारियों को छोड़ने जा रहा था।
वह गांधी आई हॉस्पिटल के सामने पहुंचा था और उसका ड्राइवर गाड़ी रोककर गुटखा लेने चला गया था। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यापारी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे जेएन मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि कासिमपुर रोड स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री की फ्रेंचाइजी के साथ ही कंपनी में संदीप गुप्ता का ट्रांसपोर्ट का कारोबार भी है। कंपनी में उनके एक दर्जन से ज्यादा ट्रक लगे हुए हैं। इसके साथ ही एटा अलीगंज के मुख्य बाजार मोहल्ला राम प्रसाद चौधरी में उनका साड़ी संसार के नाम से प्रतिष्ठान है। वह शहर के बड़े कपड़ा कारोबारी में गिने जाते थे।