गोल मार्केट वाइन शॉप के मनीष कौशिक ने कहा कि सरकार ने दुकान खोलने का समय घटाकर रात 8 बजे कर दिया है, इसलिए नए साल से पहले लंबी कतार लगती है. दिल्ली सरकार ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तहत येलो अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली में गुरुवार को शराब की दुकानों (Delhi Liquor Shops) के बाहर लंबी कतारें देखने को मिली. सवाल ये उठता है कि क्यों इतनी संख्या में लोग शराब की दुकानों पर पहुंचे? क्या शराब की दुकानें बंद होने वाली हैं? असल में दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus in Delhi) के मामलों में अचानक बढ़ोतरी होने के चलते सरकार ने राजधानी में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. इसके चलते दिल्ली में कई पाबंधियां लागू हो गई हैं.
ऐसे में लोगों के डर है कि कहीं कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पहली और दूसरी लहर की तरह इस बार भी शराब की दुकानें बंद ना हो जाएं. अब तक दिल्ली में शराब की दुकानों को बंद करने को लेकर सरकार की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है. लेकिन दुकानों को खुलने को लेकर समय में जरूर कटौती की गई है.
समय कम करने का भी है असर
दिल्ली में गुरुवार को गोल मार्केट में शराब की दुकानों के बाहर कोविड प्रतिबंधों के बीच लंबी कतारें देखी गईं. इसको लेकर गोल मार्केट वाइन शॉप के मनीष कौशिक ने कहा कि सरकार ने दुकान खोलने का समय घटाकर रात 8 बजे कर दिया है, इसलिए नए साल से पहले लंबी कतार लगती है. दिल्ली सरकार ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तहत येलो अलर्ट जारी किया है. आदेश के अनुसार अब दिल्ली मेट्रो, डीटीसी बस समेत सार्वजनिक परिवहन के सभी माध्यमों पर यात्रियों की संख्या 50 प्रतिशत कर दी गई है.
यहां भी लगी पाबंदियां
इसी के साथ बाजार, मॉल्स ऑड-ईवन फार्मूले पर खुल रहे हैं. नाइट कर्फ्यू का समय रात 10 बजे से सुबह 5 बजे के बीच किया गया है. दूसरी तरफ शैक्षणिक संस्थान, सम्मेलन कक्ष समेत सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स, थियेटर, बैंक्वेट हॉल, स्पा एंड क्लिनिक, योग संस्थान और जिम अगले आदेश तक बंद रहेंगे.
तेजी से बढ़ रहा है कोरोना
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है. गुरुवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 1.73 फीसदी पहुंच गई और इसी के साथ राजधानी में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या भी 3 हजार का आंकड़ा पार कर गई. दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1313 नए मामले दर्ज किए गए. इसी दौरान 423 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हुए. इन बढ़ते आंकड़ों के बीच राहत की बात ये रही की आज यानी गुरुवार को दिल्ली में कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई.