राजस्थान: पर्यटकों की सुविधा के लिए जल्द शुरू होगी प्रीपेड टैक्सी पॉलिसी
जयपुर.. सरकार जल्द ही प्रीपेड टैक्सी पॉलिसी बनाने जा रही है. इस पॉलिसी के बनने के बाद आम जनता और पर्यटकों को सस्ती एवं सुरक्षित परिवहन सुविधा मुहैया कराई जाएगी. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के मुताबिक प्रीपेड बूथ से पर्ची कटाकर यात्रा करने में यात्रियों को सुरक्षा का अनुभव होगा क्योंकि पुलिस और परिवहन विभाग के पास हर यात्री का डेटा रहेगा इसलिए इन बूथों को परिवहन विभाग और पुलिस की निगरानी में शुरू किया जाएगा. राजस्थान एक पर्यटक मित्र राज्य है जहां हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. प्रीपेड बूथों के संचालन से पर्यटकों को भी सुविधा मिलेगी.
जयपुर में 1996 में रेलवे स्टेशन, सिंधीकैम्प, नारायण सिंह सर्किल, हवाई अड्डे जैसी जगहों पर 7 प्रीपेड टेक्सी बूथों से यह सुविधा शुरू की गई थी लेकिन न तो इसके लिए नियम बनाए गए थे और न इस सुविधा को नियमित रूप से चलाया गया. नई पॉलिसी 15-20 दिन में लागू कर दी जाएगीं. इसके लिए परिवहन अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं. इन बूथों से इकट्ठा हुई राशि को सोसायटी बनाकर बूथ पर सुविधाओं और वाहन चालकों के कल्याण के लिए खर्च किया जाएगा.
बिना पॉलिसी के प्रीपेड टेक्सी बूथ संचालन को रोकने के लोकायुक्त के फैसले के बाद पुलिस की तरफ से जयपुर में संचालित बूथों कों बंद कर दिया गया है. परिवहन मंत्री के मुताबिक नई पॉलिसी के बाद बंद बूथों को भी शुरू कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि नई पॉलिसी बनने के बाद रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डों, बस स्टैण्ड, मुख्य बाजारों और पर्यटक स्थलों पर भी प्रीपेड टेक्सी बूथ खोले जाएंगे.