भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की फांसी का चित्रण देख फूट-फूटकर रोई लॉ की छात्रा
कानून की छात्रा का देश प्रेम…
नेहरू स्टेडियम ग्राउंड पर 26 जनवरी के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति पर आधारित भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की फांसी का चित्रण देख लॉ की एक छात्रा फूट फूटकर रोने लगी। उसने कहा- जब आजादी के उन परवानों को फांसी दी गई थी तो उन्हें कितनी तकलीफ हुई होगी। इस बात का अहसास करते हुए मैं ग्राउंड पर रो पड़ी।
शुभांगी चौहान एलएलबी की छात्रा है और ग्राम सिरपुर की रहने वाली है। वह बुरहानपुर के सेवासदन महाविद्यालय से लॉ कर रही है। जब साथी छात्रों द्वारा फांसी का चित्रण किया जा रहा था शुभांगी भावुक हो गई। इसी बीच जैसे ही तीनों को फांसी पर लटकाया गया वह फूट फूटकर रोने लगी। चित्रण के दौरान संचालनकर्ता ने मंच से कहा यह दृश्य प्रशिक्षित किये जाने के बाद किया गया है इसलिए ऐसा अन्य लोग न करें।
असली में क्या हुआ होगा यह देखकर रो पड़ी
छात्रा ने कहा – मैंने यहां नकली चित्रण देखा। सोचा उस समय क्या हुआ होगा इसलिए रो पड़ी। वहीं अन्य कॉलेज के विधार्थियों ने भी यहां प्रस्तुति दी।