वसूली कांड से कटघरे में आए सीएसपी प्रमोद शाक्य को ग्वालियर से हटाया, पुलिस मुख्यालय भेजा

वसूली कांड से कटघरे में आए सीएसपी प्रमोद शाक्य को ग्वालियर से हटाया, पुलिस मुख्यालय भेजा

 रेत से लदे डंपर को छोड़ने के एवज में वाहन मालिक से अवैध वसूली कांड में कटघरे में आने के बाद सीएसपी प्रमोद शाक्य को ग्वालियर से हटा दिया गया है। उन्हें पुलिस मुख्यालय भोपाल भेजा गया है। शुक्रवार शाम को पुलिस मुख्यालय से इस संबंध में आदेश जारी हो गया। यहां बता दें कि अवैध वसूली के इस पूरे मामले का खुलासा …….ने किया था, इसके बाद शासन ने यह बड़ी कार्रवाई की है। सीएसपी की भूमिका को लेकर जांच भी शुरू हो गई है। एक रिपोर्ट एसएसपी अमित सांघी ने बनाकर बीती रात ही पुलिस मुख्यालय भेजी थी, इसके बाद सीएसपी शाक्य को ग्वालियर से हटा दिया गया।

एडीजी ने बैठाई जांच, फुटेज में थाने पर खड़ा दिखा था डंपर

अवैध वसूली की खबर प्रकाशित होते ही ग्वालियर जोन के एडीजी डी. श्रीनिवास वर्मा ने जांच के आदेश दिए। एसएसपी अमित सांघी ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज दिखवाए, जिसमें डंपर थाने पर खड़ा दिखा। फिर 15 दिन के फुटेज और रिकार्ड तलब किए। एसएसपी ने एएसपी मृगाखी डेका को जांच का जिम्मा सौंपा है। एसएसपी ने बीते रोज फुटेज, मोबाइल लोकेशन डंपरों को छोड़े जाने के मामले की रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय भी भेजी। पुलिस मुख्यालय रिपोर्ट पहुंचते ही शासन ने सीएसपी प्रमोद शाक्य को हटाने का निर्णय लिया। शुक्रवार को उन्हें आनन-फानन में हटा दिया गया। शाम को आदेश जारी होते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

सीएसपी ने किया था सिपाहियों का स्टिंग

सीएसपी प्रमोद शाक्य खुद अवैध वसूली के लिए कटघरे में हैं। इन्होंने ही कुछ समय पहले एंट्री वसूल रहे सिपाहियों का स्टिंग आपरेशन किया था। इस मामले में सिपाहियों पर कार्रवाई भी हुई थी।

अब: शाजापुर डीएसपी संदीप मालवीय बने सीएसपी ग्वालियर

पुलिस मुख्यालय ने सीएसपी को ग्वालियर से हटाकर पुलिस मुख्यालय अटैच किया है। जबकि शाजापुर में डीएसपी महिला सुरक्षा के पद पर पदस्थ संदीप मालवीय को सीएसपी ग्वालियर बनाया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *