नोएडा में अवतार सिंह भड़ाना समेत 200 पर FIR ….

सपा-रालोद गठबंधन से हैं प्रत्याशी, जेवर विधानसभा में बिना अनुमित समर्थकों के साथ निकाला जुलूस…..

गौतम बुद्ध नगर के जेवर विधानसभा क्षेत्र में बिना परमिशन जुलूस निकालने का आरोप सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना पर लगा है। इस संबंध में जेवर कोतवाली पुलिस ने अवतार सिंह भड़ाना समेत 200 कार्यकर्ताओं पर गुरुवार देर रात मुकदमा दर्ज किया है।

जहांगीरपुर कस्बे में निकाला था जुलूस

बता दें कि जेवर विधानसभा क्षेत्र से अवतार सिंह भड़ाना समाजवादी पार्टी-राष्ट्रीय लोक दल सपा गठबंधन से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ गुरुवार शाम जेवर क्षेत्र के जहांगीरपुर कस्बे में प्रचार के दौरान जुलूस निकाला था। इस दौरान उनके साथ 200 से ज्यादा की तादाद में समर्थक मौजूद थे।

आरोप है, जुलूस के लिए जिला प्रशासन से प्रत्याशी द्वारा कोई अनुमति नहीं ली गई थी। इसकी जानकारी जब पुलिस को हुई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वीडियोग्राफी। जिसके बाद सीनियर अधिकारियों के आदेश पर गुरुवार देर रात जेवर कोतवाली में अवतार सिंह भड़ाना समेत उनके 200 समर्थकों पर आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ

भड़ाना बोले- समर्थकों के ठिकानों पर पुलिस मार रही छापा

अवतार सिंह भड़ाना का कहना है, अन्य राजनीतिक दलों के लोग रंजिश में उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराने में जुटे हुए हैं। उनका आरोप है, उनके समर्थकों के यहां भी पुलिस द्वारा छापेमारी कार्रवाई कराई जा रही है। उनका कहना है, जेवर सीट से वह मजबूत दावेदारी पर हैं, जिसके चलते अन्य राजनीतिक पार्टी के लोग उनसे ईर्ष्या मान रहे हैं।

एडिशनल डीसीपी ने दी जानकारी

इस बारे में ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे का कहना है, जेवर कोतवाली में समाजवादी पार्टी-राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन के प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना समेत उनके 200 समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *