वायनाड दौरे के दूसरे दिन राहुल ने किया रोड शो, कहा- सभी के लिए खुले हैं हमारे दरवाजे

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल के वायनाड दौरे के दूसरे दिन शनिवार को कालपेट्टा में रोड शो किया। उसके बाद राहुल वायनाड कलेक्ट्रेट ऑफिस के एमपी फैसिलिटेशन सेंटर में प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के लिए गए।

राहुल ने कालपेट्टा में कहा- “हालांकि, मैं कांग्रेस पार्टी से हूं लेकिन मेरे दरवाजे वायनाड के हर एक नागरिक के लिए खुले हुए हैं। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि उनकी उम्र क्या है, वे कहां से आते हैं या उनकी क्या विचारधारा है।”

कांग्रेस अध्यक्ष तीन दिवसीय वायनाड दौरा शुक्रवार से शुरू हुआ है। लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी की यह पहली सार्वजनिक तौर पर मौजूदगी है। उधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी केरल दौरे में गुरुवयुर मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की।

शुक्रवार को वायनाड पहुंचे राहुल

इससे पहले, शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मतदाताओं के प्रति आभार जताने के लिए तीन दिन की यात्रा पर अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश में नफरत फैला रही है। राहुल ने केरल के निलंबर में जनसभा के दौरान कहा कि मौजूदा सरकार देश में नफरत फैला रही है। कांग्रेस जानती है कि नफरत से निपटने का एकमात्र रास्ता प्यार है। हम देश में कमजोरों को केंद्र की नीतियों से बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने कहा कि मैं आपका प्रतिनिधित्व करने और बेहतर वायनाड बनाने के लिए तैयार हूं। वायनाड के हर व्यक्ति के लिए मेरे घर के दरवाजे खुले हैं। उन्होंने कहा कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस पार्टी से हैं। आपने मुझे जो समर्थन दिया, वो अद्वितीय है। आप सभी के प्रेम और स्नेह का धन्यवाद, जो आपने मेरे लिए दिखाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *