ग्वालियर चंबल बाेर्ड एग्जाम 2022 … भिंड के बजाय मुरैना बना नकलचियों की पहली पसंद, यहां 53 केंद्र अतिसंवेदनशील
इस बार जिले में 10वीं कक्षा के 29004 और 12वीं के 21158 छात्र परीक्षा देंगे। इसके लिए 95 केंद्र तैयार किए गए हैं।
जिले में 17 व 18 फरवरी से शुरू होने वाली एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार जिले में 10वीं कक्षा के 29004 और 12वीं के 21158 छात्र परीक्षा देंगे। इसके लिए 95 केंद्र तैयार किए गए हैं। इनमें से 41 केंद्रों को संवेदनशील माना गया है और छह केंद्रों को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। वहीं अंचलभर में एक लाख 59 हजार 896 विद्यार्थी 10वीं और एक लाख दो हजार 717 छात्र 12वीं की परीक्षा में शामिल होंगे। इस परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कोविड प्रोटोकाल का पालन करने के निर्देश भी जारी किए हैं। पिछले कुछ वर्षों में बोर्ड परीक्षा में नकल के लिए भिंड जिला सबसे ज्यादा बदनाम था, लेकिन इस बार मुरैना में नकल की सबसे ज्यादा आशंका जताई गई है। यही कारण है कि यहां अंचल में सर्वाधिक 63 संवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं और इनमें से भी 53 को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। वहीं मुरैना में 10वीं कक्षा में सर्वाधिक 33128 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने परीक्षाओं के चलते ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
ये है जिलेवार छात्रों और परीक्षा केंद्रों की स्थितिः बाेर्ड की परीक्षा में कोरोना संक्रमित छात्र भी शामिल हो सकेंगे। 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कोरोना संक्रमित और इसके लक्षण वाले विद्यार्थियों के लिए अलग व्यवस्था होगी। इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर अलग से आइसोलेशन सेंटर बनाए जाएंगे। संक्रमण वाले छात्र इन आइसोलेशन वाले कक्ष में बैठकर परीक्षा दे सकेंगे। दिव्यांग छात्रों को भी इस बार विशेष सुविधा दी जा रही है। इस दौरान दृष्टिहीन, मानसिक विकलांग एवं हाथ की हड्डी टूटने अथवा हाथ की खराबी के कारण लिखने में असमर्थ छात्र किसी की मदद ले सकते हैं। साथ ही उन्हें विषय चयन, अतिरिक्त समय, परीक्षा शुल्क से छूट, कंप्यूटर या टाइप राइटर चयन की सुविधा दी जाएगी।
ये है जिलेवार छात्राें और परीक्षा केंद्राें की स्थितिः
जिला 10वीं के छात्र 12वीं के छात्र केंद्र (10वीं) केंद्र (12वीं) संवेदनशील केंद्र
ग्वालियर 29004 21158 95 94 6 अति व 41 संवेदनशील
मुरैना 33128 21048 80 63 53 अति व 63 संवेदनशील
श्याेपुर 7435 4391 31 28 2 अति व 7 संवेदनशील
भिंड़ 24164 14461 60 57 9 अति व 46 संवेदनशील
दतिया 11804 7530 36 34 3 अति व 15 संवेदनशील
शिवपुरी 24361 15032 70 68 4 अति व 6 संवेदनशील
गुना 18340 12024 53 50 6 अति संवेदनशील
अशोकनगर 11660 7073 36 34 6 अति व 5 संवेदनशील
वर्जन-
मंडल की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। मंडल ने इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए विशेष निर्देश दिए हैं, जिनका पालन सभी केंद्रों पर किया जाएगा।
परमानंद पंचोरे, संभागीय अधिकारी माध्यमिक शिक्षा मंडल