रूस-यूक्रेन तनाव से भारतीय छात्र संकट में ….

यूक्रेन में पढ़ रहे 20000 भारतीय छात्र, राष्ट्रपति सचिवालय में याचिका दायर कर इन्हें वापस लाने की मांग…. 

यूक्रेन को लेकर रूस और नाटो फोर्सेस की बीच उपजा तनाव अब दुनिया के दूसरे देशों को भी प्रभावित कर रहा है। पूर्वी यूरोप में युद्ध के खतरे के बीच यूक्रेन में इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई कर रहे 20 हजार भारतीय छात्र भी आफत में पढ़ गए हैं। इनमें से ज्यादातर छात्र आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, पंजाब और राजस्थान से हैं। इन छात्रों को वापस भारत लाने के लिए दिल्ली स्थित राष्ट्रपति सचिवालय में याचिका भी दायर की गई है।

राजस्थान के कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा की तरफ से दायर याचिका में कहा गया- पूरे देश से 18 से 20 हजार भारतीय स्टूडेंट्स यूक्रेन की अलग-अलग यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई के लिए गए हैं। भारत सरकार की तरफ से अभी तक इनके जीवन से जुड़े हुए इस गंभीर मसले पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। राजस्थान के भी लगभग एक हजार छात्र यूक्रेन में मौजूद हैं।

ज्यादातर भारतीय छात्र पश्चिमी हिस्से में

यूक्रेन लंबे वक्त से भारतीय मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए पसंदीदा जगह रही है। भारत के मुकाबले यहां पर आसानी से प्रवेश मिल जाता है।
यूक्रेन लंबे वक्त से भारतीय मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए पसंदीदा जगह रही है। भारत के मुकाबले यहां पर आसानी से प्रवेश मिल जाता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकांश भारतीय छात्र पश्चिमी यूक्रेन में रहते हैं, जबकि तनाव की स्थिति पूर्वी बॉर्डर पर है। यूक्रेन में पढ़ रहे भारतीय छात्रों के मुताबिक, भारत के मेडिकल कॉलेजों में करीब में 88 हजार सीटें हैं, जबकि 8 लाख से ज्यादा बच्चे एग्जाम देते हैं। इसके मुकाबले यूक्रेन में आसानी से दाखिला मिल जाता है, इस वजह से बच्चे यहां का रुख करते हैं।

बाइडेन और जेलेंस्की ने बात की

रूस के साथ बढ़ते तनाव को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से बात की। जो बाइडेन ने कहा कि अगर रूस हमला करता है तो निर्णायक तरीके से जवाब दिया जाएगा।
रूस के साथ बढ़ते तनाव को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से बात की। जो बाइडेन ने कहा कि अगर रूस हमला करता है तो निर्णायक तरीके से जवाब दिया जाएगा।

लगातार बढ़ते तनाव के बीच जो बाइडेन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने भी फोन पर बात की। दोनों राष्ट्र प्रमुख ने यूक्रेन संकट को हल करने के लिए कूटनीतिक प्रयास जारी रखने पर सहमति जताई। जो बाइडेन ने कहा- यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को कायम रखने के लिए अमेरिका पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। किसी भी संभावित रूसी हमले के खिलाफ सहयोगियों के साथ मिलकर तेजी से और निर्णायक तरीके से जवाब दिया जाएगा।

रूसी प्रवक्ता बोलीं- अमेरिकी नेताओं ने झूठ बोला

अमेरिका लगातार चेतावनी दे रहा है कि रूस कभी भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है। इस पर रूसी प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने पलटवार करते हुए कहा- अमेरिकी नेता झूठ बोल रहे हैं और झूठ बोलते रहेंगे।
अमेरिका लगातार चेतावनी दे रहा है कि रूस कभी भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है। इस पर रूसी प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने पलटवार करते हुए कहा- अमेरिकी नेता झूठ बोल रहे हैं और झूठ बोलते रहेंगे।

रविवार को राष्ट्रपति बाइडेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, जेक सुलिवन ने चेतावनी दी कि रूस किसी भी समय हमला कर सकता है। सुलिवन ने कहा- जिस तरह से उन्होंने अपनी सेना को तैयार किया है और जिस तरह से उन्होंने चीजों को बदल दिया है, इससे साफ नजर आता है कि वो बहुत जल्द बड़ी सैन्य कार्रवाई करेंगे। इस पर रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने पलटवार करते हुए कहा कि अमेरिकी राजनेताओं ने झूठ बोला है, झूठ बोल रहे हैं और झूठ बोलते रहेंगे।

यूक्रेन के लिए उड़ानें निलंबित

पूर्वी यूरोप में युद्ध के संभावित खतरे को देखते हुए इंटरनेशनल एयरलाइंस ने भी यूक्रेन के लिए उड़ानें निलंबित कर दी हैं।
पूर्वी यूरोप में युद्ध के संभावित खतरे को देखते हुए इंटरनेशनल एयरलाइंस ने भी यूक्रेन के लिए उड़ानें निलंबित कर दी हैं।

रूसी हमले के मद्देनजर कई इंटरनेशनल एयरलाइंस ने भी यूक्रेन के लिए उड़ानें निलंबित कर दीं। बहुत से दूतावासों ने कीव से अपने गैर जरूरी कर्मचारियों को वापस बुला लिया है। अमेरिका के बाद ब्रिटेन, नॉर्वे, जापान, लातविया और डेनमार्क ने भी अपने नागरिकों से यूक्रेन छोड़ने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *