8 PHOTOS में अहमदाबाद ब्लास्ट की तबाही का मंजर … सड़क पर लाशें, हर तरफ चीख-पुकार; घंटेभर में रुक गई थीं 56 लोगों की सांसें
गुजरात के अहमदाबाद में 26 जुलाई, 2008 को हुए सीरियल ब्लास्ट मामले में शुक्रवार को सभी दोषियों को सजा सुनाई गई है। 38 दोषियों को फांसी और 11 को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। यह पहला मौका है, जब भारत में किसी मामले में इतने सारे दोषियों को एक साथ फांसी की सजा सुनाई गई है। करीब 13 साल से अधिक समय तक चली सुनवाई के बाद पिछले सप्ताह 8 फरवरी को कोर्ट ने 49 लोगों को दोषी ठहराया और 28 लोगों को बरी कर दिया था।
अहमदाबाद में 13 साल पहले 70 मिनट में 21 धमाके हुए थे। शहर में सिलसिलेवार तरीके से हुए इन धमाकों में 56 लोगों की मौत हो गई, जबकि 200 लोग घायल हुए थे। इन धमाकों के बाद सड़कों पर लाशें और खून दिखाई दे रहा था, ऊंची-ऊंची बिल्डिंगें धराशाही हो गईं और गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए।
इन जगहों पर हुए थे 21 धमाके
- अहमदाबाद सिविल अस्पताल, ट्रॉमा सेंटर
- खादिया
- रायपुर
- सारंगपुर
- ए जी अस्पताल
- मणीनगर
- धमाके हाटकेश्वर
- बापूनगर
- ठक्कर बापा नगर
- जवाहर
- गोविंदवाडी
- इसनपुर
- नारोल
- सरखेज
8 तस्वीरों में देखिए अहमदाबाद धमाकों के बाद का दर्दनाक मंजर…







