पंजाब में 68% रहा मतदान …. 23 में से 5 जिलों में 65% से कम तो 12 जिलों में 70% के पार हुआ मतदान; मानसा टॉप, अमृतसर सबसे फिसड्डी

पंजाब में 117 विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। हालांकि चुनाव आयोग सभी बूथों से आखिरी वोटिंग का आंकड़ा मिलने के बाद ही फाइनल डेटा जारी करेगा, लेकिन रात 8 बजे तक घोषित डेटा के हिसाब से 68.30% मतदान हुआ। राज्य के 5 जिले ऐसे रहे, जहां वोटर्स ने मतदान में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई। इनमें मतदान 65% का आंकड़ा भी नहीं छू सका। हालांकि राज्य में 12 जिले ऐसे भी रहे, जिनमें मतदान 70% के भी पार पहुंच गया। बाकी 6 जिलों में 65 से 70% के बीच पोल परसेंटेज दर्ज किया गया। राज्य में सबसे ज्यादा 78.7% मतदान मानसा में हुआ, जबकि सबसे कम 61.2% मतदान अमृतसर जिले में दर्ज किया गया है।

डेरे ने बदला कोडवर्ड, मिले भाजपा-अकालियों के साथ आने के संकेत
डेरा सच्चा सौदा की राजनीतिक विंग ने अपने समर्थकों के लिए शनिवार रात नया कोडवर्ड जारी किया। इसमें समर्थकों को ‘फूल के साथ तकड़ी’ कोड वर्ड दिया गया था। ‘फूल’ यानी कमल भाजपा का चुनाव चिन्ह है, जबकि ‘तकड़ी’ यानी तराजू शिरोमणि अकाली दल का चुनाव चिन्ह है। डेरे के इस नए कोडवर्ड से भाजपा और अकाली के दोबारा साथ आने के संकेत मिले हैं। पहले साथ-साथ चुनाव लड़ चुके दोनों दल इस बार कृषि कानून के मुद्दे पर अलग हो गए थे। शिअद ने बसपा के साथ गठबंधन किया हुआ है, जबकि भाजपा ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की कांग्रेस से अलग होकर बनाई गई पंजाब लोक कांग्रेस से हाथ मिलाया हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *