BJP की जीत पर बोले प्रशांत किशोर, 2024 में होगी भारत की असली लड़ाई, राज्यों के नतीजों पर न जाएं
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजे आ चुके हैं। इन नतीजों में एक बार फिर देश में बीजेपी की लहर साफ तौर पर देखी जा सकती है। बीजेपी की इस जीत के पीछे ब्रांड मोदी बड़ा फैक्टर रहा। लेकिन भाजपा की जीत के जश्न के बीच राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने रंग में भंग डालने का काम किया है।
प्रशांत किशोर ने बीजेपी की इस जीत पर कहा है कि भारत की असली लड़ाई के नतीजे साल 2024 में आएंगे। प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को एक ट्वीट करते हुए लिखा कि देश के लिए लड़ाई 2024 में लड़ी जाएगी और तभी नतीजे आएंगे, इन विधानसभा चुनावों में नहीं।
साहेब की बातों में ना फंसे
ट्वीट में प्रशांत किशोर ने आगे लिखा कि ‘साहेब ये जानते हैं! इसलिए राज्य के परिणामों के जरिए विपक्ष के खिलाफ एक मनोवैज्ञानिक धारणा बनाने की चाल चल रहे हैं। इस झूठी कथा में मत फंसे और इसका हिस्सा मत बनें।’
दरअसल विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद गुरुवार को ही शाम को पीएम मोदी ने अपने भाषण में इस जीत को 2024 के लिए काफी अहम बताया था। पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि, जब हम 2019 में दोबार जीतकर आए तो कुछ राजनीतिक विज्ञानियों ने ये कहा था कि, ये जीत तो 2017 के यूपी चुनाव से ही तय हो गई थी।
मुझे लगता है कि अब ये राजनीतिक विज्ञानी एक बार फिर ये कहने की हिम्मत रखेंगे कि 2022 के परिणाम से 2024 के नतीजे भी दिखाई दे रहे हैं।