बीजेपी से लेकर SP तक… कितने महिला-पुरुषों ने किस पार्टी को किया वोट? किन मुद्दों को बनाया आधार?

जातिवार वोटों की बात करें तो बीजेपी गठबंधन को 8 फीसदी मुस्लिम पुरुषों ने वोट किया जबकि 9 फीसदी मुस्लिम महिलाओं ने वोट दिया.
बीजेपी को 9 फीसदी यादव पुरुष और 10 फीसदी यादव महिलाओं ने वोट किया.

UP Election Results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा में बीजेपी की शानदार जीत के बाद एक बार फिर से राज्य में बुलडोजर बाबा यानी योगी आदित्य नाथ  की सरकार बनने जा रही है. बीजेपी की इस प्रचंड जीत का अनुमान हालांकि अधिकतर एग्जिट पोल के दौरान भी किया गया था. ऐसे में अगर सीटों का विश्लेषण करें तो पता चलता है कि यूपी में इस बार भारतीय जनता पार्टी को 44 फीसदी पुरुषों ने वोट किया है, जबकि 48 फीसदी महिलाओं ने वोट किया. समाजवादी पार्टी की बात करें तो उसे 40 फीसदी पुरुषों ने और 32 फीसदी महिलाओं ने वोट किया. इसी तरह सिर्फ एक सीट पर सिमटी मायावती की बहुजन समाज पार्टी सिर्फ 10 फीसदी पुरुषों ने और 14 फीसदी महिलाओं ने वोट किया.

किस पार्टी को पुरुष-महिला का कितना वोट?

एक्सिस माय इंडिया डेटा के मुताबिक, कांग्रेस की बात करें तो उसने बड़ी संख्या में महिला उम्मीदवारों को इस बार चुनाव में उतारा था. लगातार महिला सशक्तिकरण का वादा कर कई दावे कर रही थी. लेकिन, वोटों के प्रतिशत के हिसाब  से उसे इस नारे का कोई खास फायदा नहीं मिला. कांग्रेस को 3 फीसदी पुरुषों ने वोट किया, जबकि उसे वोट देने वाली महिलाएं भी तीन फीसदी ही रही. इसी तरह अन्य के खाते में 3 फीसदी पुरुषों ने और 3 फीसदी महिलाओं ने वोट किया.

बीजेपी-गठबंधन को कौन सी जाति के कितने वोट?

जातिवार वोटों की बात करें तो बीजेपी गठबंधन को 8 फीसदी मुस्लिम पुरुषों ने वोट किया जबकि 9 फीसदी मुस्लिम महिलाओं ने वोट दिया. तो वहीं बीजेपी को 9 फीसदी यादव पुरुष और 10 फीसदी यादव महिलाओं ने वोट किया. इसी तरह, 41 फीसदी जाट पुरुष और 52 फीसदी जाट महिलाओं ने वोट किया. तो वहीं एससी जाटव समुदाय के 22 फीसदी पुरुष और 20 फीसदी महिलाओं ने बीजेपी के पक्ष में वोट किया. गैर एससी जाटव समुदाय के 50 फीसदी पुरुष और 55 फीसदी महिलाओं ने बीजेपी को वोट किया. ओबीसी समुदाय के 63 फीसदी पुरुष और 71 फीसदी महिलाओं ने बीजेपी के पक्ष में अपना मत दिया. तो वहीं कुर्मी समुदाय के 57 फीसदी पुरुष और 62 फीसदी महिलाओं ने भगवा पार्टी के पक्ष में वोट किया.

इसी तरह, 68 फीसदी ब्रह्मण पुरुष और 72 फीसदी ब्रह्मण महिलाओं ने बीजेपी के पक्ष में अपना वोट किया. राजपूत समुदाय की बात करें तो 69 फीसदी पुरुष और 75 फीसदी महिलाओं ने बीजेपी को वोट किया. तो वहीं अगड़ी जातियों से 68 फीसदी पुरुष और 74 फीसदी महिलाओं नो बीजेपी के पक्ष में अपना मत दिया.

सपा-गठबंधन को कौन सी जाति के कितने वोट?

यूपी चुनाव में अखिलेश यादव ने छोटे-छोटे दलों को साथ लेकर चुनाव लड़ा. इसका सपा अध्यक्ष को फायदा भी मिला, लेकिन जितनी सफलता की उम्मीद थी वैसा नहीं हो पाया. सपा गठबंधन को 82 फीसदी मुस्लिम पुरुषों ने और 84 फीसदी मुस्लिम महिलाओं ने वोट किया. जबकि यादव समुदाय के 85 फीसदी पुरुष और 88 फीसदी महिलाओं ने सपा गठबंधन के पक्ष में वोट किया.

जाट समुदाय के 50 फीसदी पुरुष और 38 फीसदी महिलाओं ने सपा गठबंधन को वोट दिया

एससी जाटव समुदाय के 16 फीसदी पुरुष और 11 फीसदी महिलाओं ने वोट किया

गैर जाटव समुदाय के 28 फीसदी पुरुष और 24 फीसदी महिलाओं ने अखिलेश की पार्टी के पक्ष में वोट किया

ओबीसी समुदाय के 24 फीसदी पुरुष और 17 फीसदी महिलाओं ने वोट किया.

कुर्मी समुदाय से 32 फीसदी पुरुष और 25 फीसदी महिलाओं ने सपा के पक्ष में वोट किया.

18 फीसदी ब्रह्मम पुरुष और 14 फीसदी ब्रह्मण महिलाओं ने सपा गठबंधन को वोट किया.

राजपूत समुदाय से 16 फीसदी पुरुष और 13 फीसदी महिलाओं ने सपा गठबंधन के पक्ष मे वोट दिया.

अगड़ी जातियों की बात करें तो 18 फीसदी पुरुष और 14 फीसदी महिलाओं ने इस समुदाय के समाजवादी पार्टी गठबंधन को वोट किया था.

किस आधार पर किया गया वोट?

राज्य के विकास के लिए 22 फीसदी लोगों ने वोट किया. 13 फीसदी ने पार्टी को देखते हुए अपना वोट किया. 8 फीसदी ने बेहतर कानून व्यवस्था, 7 फीसदी लोगों ने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को देखकर वोट किया. सरकार की फ्री राशन योजना के नाम पर 6 फीसदी लोगों ने वोट किया तो वहीं बेरोजगारी पर 6 फीसदी और महंगाई का मुद्दा बनाकर 6 फीसदी ने वोट किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *