स्वनिधि से समृद्धि:51 हजार 563 पात्र लोगों को नहीं मिला लाभ, भोपाल-इंदौर से भी पीछे ग्वालियर
स्वनिधि से समृद्धि योजना में ग्वालियर की स्थिति निराशाजनक है। यह तब है जब योजना की निगरानी के लिए बनी टीम के लीडर कलेक्टर हैं। उक्त योजना प्रदेश के 9 निकायों में संचालित है। प्रोग्रेस के मामले में ग्वालियर नगर निगम की मौजूदा स्थिति दो बड़े जिले भोपाल व इंदौर से काफी पिछड़ी हुई है।
उल्लेखनीय है कि वित्त वर्ष 2021-22 कुछ दिन में खत्म होने को है। योजना में पीएम स्वनिधि योजना के लाभान्वित परिवारों के पात्र सदस्यों को 8 योजनाओं में लाभ मिलता है। ग्वालियर में सिर्फ वन नेशन वन राशन कार्ड (44.67 फीसदी) और भवन और अन्य निर्माण श्रमिक योजना (23.81 फीसदी) में पंजीयन की स्थिति कुछ ठीक है, बाकी बुरे हाल में हैं।
जल्द विभागों की बैठक बुलाकर समस्याएं दूर करेंगे
उक्त योजनाएं विभिन्न विभागों के सहयोग से चलती हैं। आयुक्त का पत्र प्राप्त हुआ है। प्रोग्रेस बढ़ाने के लिए सभी विभागों की जल्द ही बैठक की जाएगी। जो भी समस्याएं होंगी उन्हें दूर करेंगे।
-किशोर कन्याल, आयुक्त नगर निगम, ग्वालियर