मदरसा शिक्षा में होने जा रहे बड़े बदलाव, खत्म होंगे 5339 शिक्षकों के पद

मदरसों में दीनी तालीम देने वाले 5339 शिक्षकों के पद चरणवार तरीके से खत्म कर दिए जाएंगे। मदरसों में कुल 8129 शिक्षकों के पद हैं जिनमें से 6455 पद आधुनिक विषय पढ़ाने वाले शिक्षकों के रहेंगे। 558 प्रधानाचार्य के पद हैं।

योगी सरकार मदरसा शिक्षा में बड़े बदलाव करने जा रही है। मदरसों में दीनी तालीम देने वाले 5339 शिक्षकों के पद चरणवार तरीके से खत्म कर दिए जाएंगे। मदरसों में कुल 8129 शिक्षकों के पद हैं जिनमें से 6455 पद आधुनिक विषय पढ़ाने वाले शिक्षकों के रहेंगे। 558 प्रधानाचार्य के पद हैं। इन पर सरकार हर साल 866 करोड़ रुपये खर्च करती है। इतने बड़े खर्च के बावजूद मदरसों में छात्र संख्या लगातार घट रही है। इसका मुख्य कारण ऐसे विषयों को पढ़ाया जाना है जिस कारण बच्चे प्रतियोगी परीक्षा में अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पाते और सफल भी नहीं होते। इन समस्याओं को देखते हुए योगी सरकार मदरसा बोर्ड के पाठ्यक्रम में अहम बदलाव करने जा रही है।
UP Government to Make Big Changes in Madarsa Education

UP Government to Make Big Changes in Madarsa Education
5 शिक्षक देते हैं दीनी तालीम 

अभी तक कक्षा 1 से 5 तक पांच शिक्षक दीनी तालीम देते हैं। कक्षा 6 से 8 तक के मदरसों में तीन शिक्षकों में दो दीनी तालीम वाले होते हैं। कक्षा 9 से 10 तक (आलिया स्तर) के मदरसों में तीन से चार शिक्षक दीनी तालीम देने वाले होते हैं।

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक में मदरसा मान्यता, प्रशासन एवं सेवा विनियमावली 2016 में जरूरी संशोधन का प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजने का प्रस्ताव पास हुआ है। बैठक में तय हुआ है कि प्रत्येक कक्षा के स्तर पर केवल एक शिक्षक ही दीनी तालीम देने के लिए मौजूद रहेंगे।
इस तरह पढ़ाएंगे दीनी शिक्षक
कक्षा 1 से 5 तक के मदरसों में पांच शिक्षक दीनी तालीम व चार शिक्षक आधुनिक विषय पढ़ाने वाले रहेंगे। कक्षा 6 से 8 तक के मदरसों में तीन शिक्षकों में एक दीनी तालीम व दो आधुनिक विषय पढ़ाने वाले होंगे। इसी प्रकार आलिया स्तर के मदरसों में चार शिक्षकों में एक दीनी तालीम व तीन आधुनिक शिक्षक जुड़े रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *