MLC चुनाव का एनालिसिस, जहां कल है चुनाव …. 9 सीटों पर निर्विरोध जीत चुके हैं BJP प्रत्याशी, 27 सीटों पर होगी वोटिंग; कौन किस पर भारी जानिए
यूपी में विधान परिषद की 27 सीटों के लिए शनिवार को वोटिंग होगी। 36 सीटों के लिए चुनाव होना था लेकिन 9 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी निर्विरोध जीत गए हैं। ऐसे में अब 27 सीटों पर मतदान होना है। भाजपा के सिंबल पर किस्मत आजमा रहे बाहुबलियों और उनके करीबियों का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। सपा कहीं-कहीं थोड़ा-बहुत संघर्ष करती दिख रही है, लेकिन कांग्रेस और बसपा पूरी तरह से गायब हैं। 12 अप्रैल को जब MLC चुनाव की मतगणना होगी 27 सीटों में से अधिकांश पर भाजपा का ही दबदबा दिखाई देगा।
ये हैं BJP के 9 निर्विरोध निर्वाचित MLC
- श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत, मिर्जापुर-सोनभद्र
- ओम प्रकाश सिंह, मथुरा-एटा-मैनपुरी
- आशीष यादव, मथुरा-एटा-मैनपुरी
- वागीश पाठक, बदायूं
- अशोक अग्रवाल, हरदोई
- अनूप गुप्ता, लखीमपुर खीरी
- जितेंद्र सिंह सेंगर, बांदा-हमीरपुर
- ऋषिपाल सिंह, अलीगढ़
- नरेंद्र भाटी, बुलंदशहर
पूर्वांचल के इन बाहुबलियों का पलड़ा भारी
वाराणसी सीट से कहने को तो भाजपा डॉ. सुदामा पटेल को चुनाव लड़ा रही है। डॉ. सुदामा खुद ही कहते हैं कि वह अपने प्रतिद्वंद्वी बाहुबली MLC बृजेश सिंह से डरे हैं। ऐसे में चुनाव लड़ रही बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह उर्फ पूनम सिंह का पलड़ा भारी दिख रहा है। जौनपुर से बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह के करीबी बृजेश सिंह प्रिंसू पर भाजपा ने भरोसा जताया है। प्रिंसू 2016 में बसपा से एमएलसी चुने गए थे।
अगर इन 27 सीटों की बात करें तो वाराणसी में बाहुबली बृजेश सिंह की पत्नी पूर्व MLC अन्नपूर्णा सिंह की जीत लगभग तय मानी जा रही है। वहीं, गाजीपुर से विशाल सिंह चंचल तो बलिया से रविशंकर सिंह उर्फ पप्पू और जौनपुर से बृजेश सिंह प्रिंसू मजबूत स्थिति में हैं। हालांकि आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी राकेश यादव की स्थिति मजबूत मानी जा रही है। गोरखपुर में सीपी चंद, देवरिया में डॉ. रतनपाल सिंह और प्रतापगढ़ में अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी की जीत तय मानी जा रही है।
इन 27 सीटों के लिए होगा मतदान
वाराणसी-चंदौली-भदोही, आजमगढ़-मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, बलिया, देवरिया, मुरादाबाद-बिजनौर, रामपुर-बरेली, पीलीभीत-शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ-उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, इलाहाबाद, झांसी-जालौन-ललितपुर, कानपुर-फतेहपुर, इटावा-फर्रुखाबाद, आगरा-फिरोजाबाद, मेरठ-गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर-सहारनपुर, गोंडा, फैजाबाद, बस्ती-सिद्धार्थनगर, गोरखपुर-महाराजगंज।