भोपाल में घूसखोर CGST अफसर …

सुपरिटेंडेंट ने छुए नहीं नोट, बल्कि ड्राॅज में रखवाए 2 लाख रुपए; 5 दिन की रिमांड पर, सीनियर फरार…

भोपाल में सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स (CGST) के सुपरिटेंडेंट अंकुर खंडेलवाल को दो लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। उन्हें 5 दिन की रिमांड पर लिया है। एक व्यापारी से 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते सीबीआई ने उन्हें बुधवार शाम पकड़ा था। इसके बाद गुरुवार खंडेलवाल को सीबीआई की विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया।

उन पर अपने सीनियर चेतन सक्सेना के साथ व्यापारी से एक करोड़ की जीएसटी रिकवरी के बदले 6 लाख रुपए की मांग के आरोप है। सक्सेना फरार बताए जाते हैं। सीबीआई ने खंडेलवाल के ऑफिस की ड्राज से रुपए से जब्त किए। सीबीआई का दावा है कि खंडेलवाल ने रुपयों को हाथ नहीं लगाया और व्यापारी से रुपए ड्राॅज में रखवा दिए थे। कार्रवाई के दौरान खंडेलवाल दोस्त के साथ नाश्ता कर रहे थे।

बागमुगालिया में रहने वाले 31 साल के अंकुर खंडेलवाल CGST में सुपरिटेंडेंट हैं। उनके खिलाफ दो दिन पहले पियूष नाम के एक व्यापारी ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत सीबीआई से की थी। पियूष ने बताया कि अंकुर और उनके सीनियर चेतन सक्सेना ने उन पर एक करोड़ रुपए की रिकवरी बताई। इसके ऐवज में उन्होंने उससे 10 लाख रुपए की मांग की। सौदा 6 लाख रुपए में पट गया।

सीबीआई ने शिकायत मिलने के बाद पियूष को बुधवार देर शाम रुपए लेकर अरेरा हिल्स स्थित सीजीएसटी ऑफिस भेजा। पियूष का कहना है कि उसने खंडेलवाल के कहने पर ड्राज में रुपए रख दिए। उसके जाते ही सीबीआई की टीम ने दबिश देते हुए ड्राॅज से रुपए बरामद कर दिए। पूछताछ के बाद देर रात तक सीबीआई ने होशंगाबाद रोड स्थित खंडेलवाल के दो मकानों और ससुराल में दबिश दी।

इसके अलावा सक्सेना के भी मकान और ऑफिस में पुलिस ने तलाशी ली। टीम ने मौके से 2 लाख रुपए के अलावा खंडेलवाल का लेपटॉप भी जब्त किया। दोपहर बाद सीबीआई ने खंडेलवाल को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें पांच दिन की रिमांड पर सीबीआई को सौंप दिया गया है।

हाथ में रुपए नहीं लिए

सीबीआई को रुपए खंडेलवाल के हाथ में नहीं मिले। यह रुपए टीम को टेबल के ड्राज में मिले। रुपयों को हाथ नहीं लगाने के कारण उसमें लगा रंग खंडेलवाल के हाथ में नहीं लगा। कार्रवाई के दौरान खंडेलवाल अपने एक दोस्त के साथ नाश्ता कर रहे थे।

तीन दिन पहले फ्लैट खाली कर डुप्लेक्स में शिफ्ट हुए

खंडेलवाल का होशंगाबाद रोड पर स्टार्लिंग ग्लोबल ग्रेंट में फ्लैट है। यह फ्लैट वे दो दिन पहले ही खाली कर चुके हैं। वहां से वे अपने नए मकान में बागसेवनिया में शिफ्ट हो गए। यह मकान सह अपना पुराना मकान बेचकर खरीदना बताते हैं।

रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। 1 करोड़ रुपए की जीएसटी रिकवरी के बदले व्यापारी से रिश्वत की मांग की गई थी। सीबीआई भोपाल से व्यापारी पीयूष ने शिकायत की थी। शिकायत करते हुए उसने बताया था कि अरेरा हिल्स सेंट्रल जीएसटी के अधिकारियों ने उसके यहां जांच में 1 करोड़ रुपए की रिकवरी निकाली थी। जब उसने मामले को खत्म करने की बात कही तो अधिकारियों ने 6 लाख रुपए की डिमांड की।

बताया जा रहा है कि व्यापारी सीजीएसटी के दो अधिकारी अंकुर खंडेलवाल और चेतन सक्सेना को रिश्वत के 2 लाख रुपए देने के लिए उनके ऑफिस के पास पहुंचा था। यहां सीबीआई ने अंकुर खंडेलवाल को पकड़ लिया। चेतन सक्सेना भाग निकले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *