कोई घर या दुकान कब अवैध अतिक्रमण हो जाता है? यह तय कौन करता है? जानिए पूरी बात
अतिक्रमण, बुल्डोजर, अवैध निर्माण जैसे शब्द चर्चा का विषय बने हुए हैं। कानून के शब्दों में कहें तो जब कोई व्यक्ति दूसरों की संपत्ति के अधिकार का उल्लंघन करता है, तो वह अतिक्रमण कहलाता है। संपत्ति के अधिकार के लिए आर्टिकल 300A कहता है, ‘कानूनी आदेश के बिना किसी भी व्यक्ति को उसकी संपत्ति से वंचित नहीं किया जाएगा’। लेकिन, सवाल है कि कोई प्रॉपर्टी कब अवैध या अतिक्रमण के दायरे में आती है। यह तय कौन करता है कि घर का यह हिस्सा अतिक्रमण की श्रेणी में आएगा?