नारायण विहार कॉलोनी में कार्रवाई: पट्टे की जमीनों से हटाया गया अतिक्रमणसरकारी जमीन मुक्त कराई; नोटरी करने वाले के खिलाफ एफआईआर

नगर निगम ने भी दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत समाधिया कॉलोनी बेलदार का पुरा क्षेत्र में कार्रवाई कर कॉलोनी की सड़क़, विद्युत पोल, सीवर चैंबर, बाउंड्रीवॉल, भूखंडों की नींव हटाने की कार्रवाई की। निगम अमले ने कॉलोनी में किए जा रहे विकास कार्यों को हटवाया तथा पक्के निर्माण को तोड़ा गया। इसके साथ ही कॉलोनी में बने मकानों को लेकर 80 हजार का जुर्माना लगाया गया। क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 17 के अंतर्गत वार्ड 49 स्थित समाधिया कॉलोनी बेलदार का पुरा, ग्राम कोटा लश्कर की भूमि पर मानसिंह पुत्र गौतम कुशवाह, रम्मो, हीरोबाई, भाग्गो बाई पुत्री धन सिंह, नंद किशोर, लालसिंह पुत्र बालकिशन, नवीनजीत पुत्र मानसिंह, सीमा, बेबा, मानसिंह, सुनीता पुत्री मानसिंह कुशवाह आदि अवैध कॉलोनी विकसित कर रहे थे। जिसे जिला प्रशासन और नगर निगम की गई संयुक्त कार्रवाई में तोड़ा गया।
बेलदार का पुरा में अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर

कार्रवाई के दौरान एसडीएम अनिल बनवारिया, तहसीलदार शारदा पाठक, सहायक सिटी प्लानर सुरेश अहिरवार, भवन अधिकारी पवन शर्मा, मदाखलत अधिकारी सतेन्द्र सिंह भदौरिया, निगम पटवारी सतेन्द्र श्रीवास्तव, मदाखलत अमला, संबंधित थाना प्रभारी एवं पुलिस बल उपस्थित रहे।

लोहापीटा परिवारों को मिलेंगे आवास

कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने लोहापीटा परिवारों को नगर निगम के जरिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने की कार्रवाई करने के साथ ही लोहापीटा परिवार की महिलाओं को स्व-सहायता समूह से जोड़कर उनकी ओर से बनाई जाने वाली कढ़ाही, हसिया आदि की मशीनें भी उपलब्ध कराने को कहा है।

स्व-सहायता के माध्यम से इन परिवारों को आर्थिक संबल प्रदान करने का भी प्रयास होगा।

 

 

 

जिला प्रशासन द्वारा किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *