पंजीयन निरस्त:ग्वालियर में 11 पैथोलॉजी लैब और कलेक्शन सेंटर के पंजीयन निरस्त, नोटिस के बाद भी नहीं कराया था नवीनीकरण
- जिन लैब और कलेक्शन सेंटरों का पंजीयन निरस्त किया गया है, उनकी वैधता 31 मार्च तक थी
- पंजीयन निरस्त होने के बाद अगर ये लैब और सेंटर संचालित पाए गए तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी
शहर में संचालित 11 पैथालॉजी लैब व कलेक्शन सेंटर के पंजीयन तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मनीष शर्मा के मुताबिक यह कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोटिस देने के बाद भी नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन न करने पर की गई है।
जिन लैब और कलेक्शन सेंटरों का पंजीयन निरस्त किया गया है, उनकी वैधता 31 मार्च तक थी। इस तरह डेढ़ महीना बीतने के बाद भी इनकी ओर से न तो आवेदन किया गया और न ही सीएमएचओ कार्यालय को अवगत कराया गया। पंजीयन निरस्त होने के बाद अगर ये लैब और सेंटर संचालित पाए गए तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
इन पर हुई कार्रवाई
1- माथुर पैथोलॉजी माल रोड मुरार 2- अग्रवाल पैथोलाॅजी बहोड़ापुर, ग्वालियर 3- डॉ. लाल पैथ लैब कलेक्शन सेंटर शॉप नंबर 130-131, थाटीपुर 4- मुरार पैथोलॉजी एक्सरे एंड सोनोग्राफी सेंटर फोर्ट रोड 5- डिजायर डायग्नोस्टिक डायग्नो लैब कलेक्शन सेंटर माधौगंज, लश्कर 6- पैथकेयर कलेक्शन सेंटर, हॉस्पिटल रोड 7- जीवन (पैथकाईंड) कलेक्शन सेंटर, लक्कड़खाना 8- अरिहंत (पैथकाईंड) कलेक्शन सेंटर, मयूर मार्केट 9- भव्य (मेट्रोसिटी) कलेक्शन सेंटर शताब्दीपुरम 10- आफरीफ कलेक्शन सेंटर (पैथकाईंड), न्यू कलेक्ट्रेट के पास 11- काव्या डायग्नोस्टिक कलेक्शन सेंटर ऑफ एसआरएल डायग्नोस्टिक वायु नगर गेट, भिंड रोड