अमेरिका में ऑनलाइन ड्रग तस्करी बढ़ी … युवा सोशल मीडिया साइट्स पर धड़ल्ले से खरीद रहे नशे की टैबलेट, गंवा रहे जान
अमेरिकी युवाओं में ऑनलाइन ड्रग तस्करी जानलेवा साबित हो रहा है। शीर्ष अमेरिकी संस्थान सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल रिकॉर्ड एक लाख से ज्यादा लोगों ने ड्रग ओवर डोज के कारण जान गंवा दी।
नशे के लिए युवा घातक नशे वाली फेंटेनाइल की टैबलेट खाते हैं। मेडिकल स्टोर्स पर इनकी खरीद के लिए कई प्रतिबंध रहते हैं। ऐसे में माफिया सोशल मीडिया साइट्स जैसे स्नैपचैट, टिकटॉक और अन्य ऐप्स के जरिए टैबलेट को बेचा करते हैं। इन सोशल मीडिया साइट पर खरीदार और विक्रेता दोनों एक-दूसरे को ढूंढ कर, बिना किसी समस्या लेन-देन कर सकते हैं।
अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन के मुताबिक 18 से 45 वर्षीय लोग आत्महत्या, ट्रैफिक हादसे और शूटिंग से ज्यादा ड्रग ओवर डोज से मर जाते हैं।
मॉरफीन से 100 गुना घातक होती है फेंटेनाइल
लैब में निर्मित होने वाली फेंटेनाइल हेरोइन से 50 गुना और मॉरफीन से लगभग 100 गुना घातक होता है। इसे बनाने की प्रक्रिया काफी तेज और सस्ती है। मेक्सिको, चीन और भारत सहित कुछ देशों में फेंटेनाइल को बड़े पैमाने पर गैरकानूनी तरीके से बनाया जाता हैं।