छाता वितरण कार्यक्रम में आपस में भिड़ीं BJP नगरसेविका और पूर्व महापौर, जमकर की धक्का-मुक्की

मुंबईः मुंबई से सटे मीरा भायंदर इलाके से पूर्व महापौर गीता जैन और भाजपा नगर सेविका रूपाली मोदी की लड़ाई का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों ही महिला नेता आपस में बहस और फिर एक-दूसरे से धक्का मुक्की करते दिखाई दे रही हैं. दरअसल, यह वीडियो मीरा रोड हाटकेश इलाके का है, जहां बारिश के चलते पूर्व पार्षद गीता जैन अपने समर्थक इमरान हाशमी के साथ बुजुर्गों में छाता बांटने के लिए पहुंचीं थीं. यहां गीता जैन के हाथों गरीब बुजुर्गों में छाता बांटने का कार्यक्रम चल ही रहा था कि अचानक बारिश शुरू हो गई, जिससे बचने के लिए गीता जैन अपने समर्थकों सहित वरिष्ठ नागरिक केंद्र पहुंच गईं और यहीं डेरा जमा लिया.

ऐसे में जैसे ही भाजपा नगर सेविका रूपाली मोदी को इसकी खबर लगी वह गुस्से में वरिष्ठ नागरिक केंद्र पहुंचीं और यह कार्यक्रम रोकने को कहा. इस पर गीता जैन ने आपत्ति जताई तो दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जिसके बाद यह बहस काफी बढ़ गई और बात लड़ाई-झगड़े पर आ पहुंची. दोनों महिला नेताओं में जमकर धक्का-मुक्की हुई और इसी दौरान इनके समर्थक भी आपस में भिड़ गए. दो महिला नेताओं को भिड़ता देख लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और अब यह वीडियो जब सामने आ गया है तो लोगों के लिए यह चर्चा का विषय बन गया है.वहीं जब इस पूरे मामले पर जब गीता जैन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ‘रूपाली मोदी ने यह सब किसी के कहने पर किया है, जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.’ वहीं इस पूरे मामले पर अभी तक रूपाली मोदी से संपर्क नहीं हो सका है. बता दें यह वरिष्ठ नागरिक केंद्र रूपाली मोदी ने अपने निधी से बनाया है और जब उन्होंने बिना पूछे वरिष्ठ नागरिक केंद्र में यह कार्यक्रम रखने पर आपत्ति जताई तो इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. कहा जा रहा है कि आनेवाले विधानसभा को लेकर गीता जैन टिकट चाहती हैं. वहीं नगरसेविक रुपाली मोदी स्थानीय विधायक नरेंद्र मेहता की समर्थक हैं. ऐसे में अपने इलाके में आकर गीता जैन का छाता बांटना रुपाली को नागवारा गुजरा, जिसे लेकर दोनों के बीच हाथापाई की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *