‘पुष्पा’ स्टाइल में नशीले पदार्थों की तस्करी…?
फिल्म देखकर शराब और गांजे के सिंडिकेट ने तस्करी का अपनाया फिल्मी फंडा…
चंदन की तस्करी के लिए फिल्म पुष्पा में अल्लू अर्जुन ने जो तरीका दिखाया था, नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले सिंडिकेट ने उसे हकीकत में अपना लिया है। अवैध शराब और गांजे की तस्करी अब इसी तर्ज पर हो रही है। आगरा में पिछले दिनों 35 लाख रुपए की अवैध शराब टैंकर से पकड़ी गई थी। अब दो करोड़ रुपए का गांजा पकड़ा गया है। अकेले आगरा में ऐसे तीन मामले पकड़े जा चुके हैं। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने इस बात को कबूल किया है कि उन्हें यह आइडिया पुष्पा फिल्म देखने के बाद आया था।
पकड़ी जा चुकी है 36 लाख रुपए की अवैध शराब
हरीपर्वत पुलिस ने विधान सभा चुनाव से पहले 27 फरवरी को आगरा में टीपी नगर के पास टैंकर से 360 पेटी शराब पकड़ी गई थी। तस्करों ने इसे केमिकल के टैंकर में छिपाया था। पुलिस ने जब टैंकर की बारीकी से जांच की, तो टैंकर के निचले हिस्से में करीब 36 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद हुई। हरियाणा से अवैध शराब लेकर आए तस्कर उसे यूपी में चुनवों में खपाने की तैयारी में थे।
दो करोड़ रुपए का 18.20 क्विंटल गांजा पकड़ा
सिकंदरा पुलिस ने बीते गुरुवार को मुठभेड़ में तीन तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ ही करीब दो करोड़ रुपए का गांजा पकड़ा। तस्कर चारकोल के टैंकर में गांजे को छिपाकर ले जा रहे थे। पुलिस ने चारकोल के टैंकर से 18.20 क्विंटल गांजा बरामद किया। इस मामले में भी पुलिस पूछताछ में तस्करों ने बताया कि उन्होंने पुष्पा फिल्म देखने के बाद इस आइडिया का इस्तेमाल किया।
क्रेटों के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे 4.72 क्विंटल गांजा
आगरा में एत्माददुद्दौला पुलिस ने शाहदरा क्षेत्र में पिछले दिनों चेकिंग के दौरान 4.72 क्विंटल गांजा कैंटर में ले जाते हुए पकड़ा था। पुलिस शाहदरा क्षेत्र में कैंटर को रोका, तो उसमें से उतरकर दो युवक भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर युवकों को गिरफ्तार कर लिया। कैंटर की चेकिंग की गई तो क्रेटों के नीचे गांजे के बोरे मिले।