अयोध्या में सामने आया एक और भूमि घोटाला …?
चारागाह की आठ बिस्वा जमीन की लैडिंग यूज चेंज कर हो रही प्लाटिंग, ट्रस्ट ने डिप्टी सीएम से शिकायत….
अयोध्या में एक और भूमि घोटाला सामने आया है। मामला अयोध्या धाम के लगभग 20 करोड़ की चारागाह भूमि की लैंड यूज बदल कर बेचे जाने से जुड़ा है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का आरोप है कि भू माफियाओं ने चकबंदी अधिकारियों से मिलकर ये जमीन घोटाला किया है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने शुक्रवार को इस मामले में डिप्टी सीएम केशव मौर्य से लिखित शिकायत की है। इससे पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीएम पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत की थी।
बिना दाखिल खारिज के बेशकीमती जमीन को बेचने का काम शुरू
प्रकाश गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि लगभग साढ़े आठ बिस्वा की इस जमीन को भू माफियाओं ने बेचने का काम शुरू कर दिया है। इसके लिए बकायदा जमीन की प्लाटिंग की जा रही है। इस भूमि घोटाले में भू राजस्व विभाग के कर्मचारी और अधिकारी भी शामिल हैं। चकबंदी के अधिकारियों ने नियमों का उल्लंघन कर वर्ग एक 6 की जमीन को फर्जी तरीके से वर्ग 1 क में कर दिया है। जबकि इसका अधिकार केवल राजस्व परिषद या शासन को है। अभी इस जमीन का दाखिल खारिज नहीं हुआ है।