UP में दंगाइयों के सिर पर मंडराएगा हेलिकॉप्टर …?
ब्रिटेन की तरह दंगा नियंत्रण करने की योजना, आपदा और मेडिकल इमरजेंसी में भी मिलेगी सुविधा….
यूपी में जुमे की नमाज पर 3 और 10 जून को हुई हिंसा जैसी घटनाओं को रोकने के लिए अब हेलिकॉप्टर का उपयोग होगा। इसके लिए योगी सरकार ब्रिटेन की तरह दंगा नियंत्रण करने की योजना बना रही है। मंगलवार को यूके डिफेंस एंड सिक्योरिटी एक्सपोर्ट, ब्रिटिश हाई कमीशन और एयरबस हेलिकॉप्टर के डेलिगेशन ने गृह विभाग में प्रजेंटेशन दिया।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि दंगा नियंत्रण, पुलिसिंग, पर्यटन, आपदा और मेडिकल सेवाओं में हेलिकॉप्टर बहुत सुविधाजनक होगा। इसका प्रजेंटेशन देखा गया है। एयरबस के प्रतिनिधियों से पर्यटन, पुलिसिंग और ट्रामा में हेलिकॉप्टर के उपयोग के संबंध में प्रस्ताव भी मांग लिया है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा भीड़ नियंत्रण, राशन पहुंचाने का काम, आपदा प्रबंधन, मेडिकल इमरजेंसी, नक्सल एरिया की निगरानी में भी हेलिकॉप्टर के प्रयोग का प्रस्ताव मांगा गया है।
हिंसा के दौरान उपद्रवियों पर रहेगी नजर
यूपी में पिछले दो जुमे पर कानपुर, प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद समेत अन्य जगहों पर हिंसा भड़की। पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा की प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में ये हिंसा हुई। माना जा रहा कि आने वाले जुमे यानी शुक्रवार को सुरक्षा बढ़ाने के लिए सरकार इस कदम की ओर बढ़ रही है। जहां भी हिंसा होगी, उस क्षेत्र की निगरानी हेलिकॉप्टर से की जाएगी।
इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट में भी तेजी लाएगा हेलिकॉप्टर
अवनीश अवस्थी के मुताबिक, एयरबस हेलिकॉप्टर हेड ऑफ विजिनेस डेवलपमेंट आदित्य शर्मा ने राज्य में आपातकालीन चिकित्सा सेवा, एडवांस एयरबोर्न सॉल्यूशंस, कानून प्रवर्तन और आपदा प्रबंधन के लिए हेलिकॉप्टर के उपयोग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में कानून प्रवर्तन, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, मेडिकल सप्लाई और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट में हेलिकॉप्टर का उपयोग किया जा सकता है।
मल्टी यूज हेलिकॉप्टर से एक्सप्रेस-वे को मिलेगा कवर
प्रजेंटेशन में बताया गया कि बेहतर पुलिसिंग, नए एक्सप्रेस-वे को कवर देने और जरूरत के समय आपदा प्रबंधन के लिए मल्टी यूज कॉमर्शियल हेलिकॉप्टर के उपयोग पर विचार किया जा सकता है। इस हेलिकॉप्टर से आर्थिक विकास, कौशल विकास और राजस्व बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।
दूर-दराज इलाकों में बचाई जा सकेगी लोगों की जान
हेलिकॉप्टर की मदद से दूर-दराज इलाके में मेडिकल सहायता पहुंचाने और आपातकालीन दशा में मरीजों के ट्रामा सेंटर, हॉस्पिटल पहुंचाने मे आसानी होगी। बाढ़ के दौरान राहत और बचाव कार्य, पीड़ितों को खाद्य सामग्री और दवाएं पहुंचाने के साथ ही फायर फाइटिंग में हेलिकॉप्टर का उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा बड़े मेलों या कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात प्रबंधन में भी हेलिकॉप्टर का प्रयोग किया जा सकता है। हेलिकॉप्टर का प्रयोग पर्यटन और पायलट ट्रेनिंग में भी किया जा सकता है।