बिल्डर्स ने नियम डाले बेसमेंट में, अफसर भी गैर जिम्मेदार

एक महीने में 40 से अधिक बेसमेंट की खुदाई, सभी नाले और सड़क से सटकर

भोपाल. व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स बनाने में बिल्डर्स बेसमेंट निर्माण के नियम नहीं मान रहे हैं। नाले से नौ मीटर दूरी व रोड से कम से कम साढ़े चार मीटर की दूरी को हवा में उड़ाते हुए पूरा क्षेत्र ही खोद रहे हैं। इतना ही नहीं, महज 10 फीट तक ही खुदाई का नियम है, लेकिन 25 फीट तक गहरी खुदाई की जा रही है। आपको हैरानी होगी कि बीते एक माह में शहर में 40 बेसमेंट खुदाई के काम शुरू हुए और सभी नाले व सड़क से बिल्कुल सटकर हैं।
बिल्डर्स ने नियम डाले बेसमेंट में, अफसर भी गैर जिम्मेदार

बिल्डर्स ने नियम डाले बेसमेंट में, अफसर भी गैर जिम्मेदार
इनकी जिम्मेदारी है
भवन अनुज्ञा शाखा ने जोनवार भवन अनुज्ञा इंजीनियर तय किए हुए हैं। इनका जिम्मा है कि जोन में हो रहे निर्माणों पर नजर रखे और अनुमति के विपरीत निर्माणों को नोटिस देकर बंद या सही कराएं। 19 जोन में 19 भवन अनुज्ञा के सब इंजीनियर, जबकि इतने ही उपयंत्री भी हैं। ये अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं।
इनका जिम्मा है सही निर्माण हो
भवन अनुज्ञा के चीफ सिटी प्लानर नीरज आनंद लिखार को अपने इंजीनियरों के माध्यम से तय अनुमति के अनुसार ही निर्माण सुनिश्चित कराना चाहिए। मौजूदा स्थिति में ऐसा नहीं लग रहा। लिखार का कहना है कि इंजीनियर निर्माणकर्ता को नोटिस देकर हटाने की कार्रवाई करते हैं।
अभी सभी निर्माणों की समीक्षाकी जाएगी।
अभी ये स्थिति
दस नंबर बाजार वाले क्षेत्र में आवासीय भू उपयोग है, लेकिन यहां 5 बड़े व्यावसायिक भवनों का बेसमेंट खोदकर बनाया जा रहा है।
चूनाभट्टी शाहपुरा में आवासीय कॉलोनियों में प्लॉट जोड़कर बेसमेंट की खुदाई कर व्यावसायिक निर्माण किया जा रहा है।
होशंगाबाद रोड पर सड़क किनारे बेसमेंट रोड तक अधिक गहराई में खोदे जा रहे।
इंद्रपुरी में तो नाले से सटकर बेसमेंट खोदा और नाले की दीवार पर कॉम्प्लेक्स की दीवार उठा ली गई।
कोलार के कटियार मार्केट क्षेत्र में बेसमेंट के साथ ही बड़े व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स बड़ी संख्या में बन रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *