बिल्डर को महंगा पड़ा सर्विस लेन तक बेसमेंट खोदना, निगम ने प्रस्तावित की 39 लाख रुपए की पैनाल्टी

इंट्रो- नर्मदापुरम रोड पर बीआरटीएस सर्विस लेन की डक्ट को तोडऩा बिल्डर ओमप्रकाश मेघानी को महंगा पड़ा है। पत्रिका की खबर के बाद निगम के इंजीनियरों ने यहां जांच की थी। अब बिल्डर पर 39 लाख रुपए की पैनाल्टी तय की जा रही है।

भोपाल. चिनार फाच्र्यून परिसर में बीआरटीएस सर्विस लेन से सटकर व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है। जिसपर कॉम्प्लेक्स विद्यानगर फेस दो का व्यवसायिक भूखंड क्रमांक 4 है। 504.09 वर्गमीटर क्षेत्रफल वाले इस भूखंड में लोअर-अपर बेसमेंट के साथ भूतल से तीन मंजिला निर्माण की अनुमति प्राप्त की हुई है। ये अनुमति 25 मई 2022 को ही प्राप्त की। इसके बाद निर्माण शुरू किया गया। अनुमति में सड़क से साढ़े चार मीटर एमओएस छोडऩे की बात है, लेकिन निर्माण सर्विस लेन तक करने की कोशिश की। बेसमेंट की खुदाई में मिट्टी का धसाव हुआ और यूटिलिटी डक्ट टूट गई। तय नियमों से हटकर हो रहे निर्माण को देखते हुए मप्र भूमि विकास नियम 25 के तहत अनुज्ञा निलंबित भी की जा सकती है। यह व्यसायिक भूखंड ओमप्रकाश मेघानी, सोमेश मेघानी, भरत मेघानी के नाम पर है।
BMC proposed a penalty of Rs 39 lakh

BMC proposed a penalty of Rs 39 lakh
सड़क पर डाल रहे गंदा पानी, होगा स्पॉट फाइन भी
– इस बेसमेंट की खुदाई वाले हिस्से के पास के गंदे पानी को बिल्डर ने पंप कर सर्विस लेन और चिनार फाच्र्यून के प्रवेश गेट पर ही डाल दिया गया। गंदे और सड़े हुए पानी से सर्विस लेन पर गंदगी और बदबू की स्थिति बन गई। यहां आवाजाही के दौरान लोग फिसल रहे हैं। चिनार में तो आवाजाही बेहद कठिन हो गई है।
निर्माण में चिनार की रोड ही बंद कर तोड़ दी
– चिनार फाच्र्यून परिसर में आवाजाही वाली अच्छी रोड को बिल्डर ने बेसमेंट खुदाई की जद में लेकर अपने ही स्तर पर बंद कर दिया। इसपर भी आपत्ति है। यहां निगम ने सर्विस लेन दुरूस्त करने के दौरान डामरीकरण किया था, ताकि किसी को आवाजाही में दिक्कत न हो। बिल्डर ने इस रोड को बंद कर इससे आगे वाली पुरानी खराब और गड्ढे वाली रोड को खोल दिया। अब आवाजाही में दिक्कत बढ़ गई है।
कोट्स
बेसमेंट खुदाई में डक्ट तोडऩे व नियमों का पालन नहीं करने के मामले की जांच कर नोटिस दिया था। जवाब भी मांगा गया। अब बिल्डर पर 39 लाख रुपए की पैनाल्टी प्रस्तावित की जा रही है।
– केवीएस चौधरी, निगमायुक्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *