नगरीय निकाय चुनाव वोटिंग…:डबरा में कांग्रेस विधायक पर हमला, सुरेश राजे बोले-इमरती देवी ने समर्थकों को उकसाया, भागते नहीं तो मार डालते

  • 12 लाख 34 हजार 832 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

ग्वालियर के डबरा नगर पालिका में मतदान केन्द्र के बाहर कांग्रेस विधायक सुरेश राजे पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने उनको और उनकी कार को निशाना बनाकर पथराव कर दिया। जिसमें विधायक के एक साथी को पत्थर लगा है। कांच की बोतल भी फेंकी गई हैं। घटना वार्ड-11 के मतदान केन्द्र के बाहर की है। थाने पहुंचे विधायक सुरेश राजे ने आरोप लगाया है कि उन पर हमला भाजपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र सिंह हैप्पी व लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष व पूर्व मंत्री इमरती देवी ने करवाया है। इन दोनों ने कार्यकर्ताओं को उकसाया है। इसके साथ ही विधायक का आरोप है कि वह खुद एक घंटे से थाने में बैठै हैं पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है।

हमला होने के बाद डबरा थाने में खड़े विधायक सुरेश राजे
हमला होने के बाद डबरा थाने में खड़े विधायक सुरेश राजे

ग्वालियर में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है। बुधवार सुबह 7 बजते ही मतदान केन्द्र पर EVM (इलेक्ट्रोनिक्स वोटिंग मशीन) की बीप की आवाज आना शुरू हो गई हैं। मतदाता सुबह-सुबह उमस भरे मौसम के बीच हुआ है। ग्वालियर नगर निगम के अलावा बुधवार को नगर पालिका डबरा, नगर परिषद भितरवार, मोहना, आंतरी, बिलौआ, पिछोर के लिए मतदान हो रहा है। वोट डालने सुबह संख्या कम थी, लेकिन 11बजे के बाद वोटर्स की संख्या बढ़ने लगी और वो उत्साह नजर आने लगा। आंतरी में मतदान की स्थिति जिले में सबसे अच्छी है दोपहर 4 बजे तक 77 प्रतिशत मतदान हो चुका था।

वोटर्स का कहना है कि हमारी सुने ऐसी हो हमारी नगरीय निकाय सरकार। नगर निगम ग्वालियर में 66 वार्ड हैं तो डबरा नगर पालिका में 30 और अन्य पांच नगर परिषद में 75 वार्ड हैं। जिनके प्रत्याशियों की जीत-हार का फैसला जिले के 12 लाख 34 हजार 832 मतदाता करेंगे। खास बात यह है कि इनमें से 05 लाख 82 हजार 081 वोट महिला शक्ति के हैं। मतलब साफ है कि आधी आबादी ही प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेगी।

देहात में भी पुलिस ने सुरक्षा चाक चौबंद रखी है
देहात में भी पुलिस ने सुरक्षा चाक चौबंद रखी है

11 बजे तक कहां कितना प्रतिशत मतदान

-नगर निगम ग्वालियर 21.1 प्रतिशत

-आंतरी नगर परिषद 55 प्रतिशत

– पिछोर नगर परिषद में 41.6 प्रतिशत

– बिलौआ नगर परिषद में 40.2 प्रतिशत

– भितरवार नगर परिषद में 43.8 प्रतिशत

– मोहना नगर परिषद में 43.6 प्रतशित

-डबरा नगर पालिका में 38.1 प्रतिशत

100 मीटर के दायरे में आना प्रतिबंधित
– पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डबरा, आंतरी, बिलौआ, भितरवार, िपछोर, मोहना सहित सभी मतदान केन्द्र पर 100 मीटर का दायरा बनाया है। इस 100 मीटर के दायरे में न तो कोई वाहन रखा जा सकेगा न ही मतदाता के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को प्रवेश दिया जाएगा। जिले में 1421 मतदान केन्द्र, 129 अतिसंवेदनशील
ग्वालियर में नगरीय निकाय चुनाव के लिए पुलिस जमीन से लेकर आसमान तक निगरानी कर रही है। STF (स्पेशल टॉस्क फोर्स) की कंपनी और SAF की कंपनियों सहित जिले का बल ने मोर्चा संभाला हुआ है। ग्वालियर में 1421 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें से 405 संवेदनशील तो 129 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र हैं। बुधवार को सभी जगह मतदान शुरू हो चुका है और पुलिस आसमान मंे जहां ड्रॉन से अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र के ऊपर निगरानी कर रही है। 166 पुलिस मोबाइल भी मोर्चा संभाले हुए हैं।
चार हजार जवान सुरक्षा में तैनात
नगरीय निकाय चुनाव के लिए कुल चार हजार के करीब पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।। जिसमें 2200 पुलिस जवान व 1800 के करीब विशेष पुलिस अधिकारी-जवान तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही पुलिस कप्तान सहित एक दर्जन से ज्यादा राजपत्रित अफसर भी मोबाइल के साथ हैं और जगह-जगह पर पहरा दे रहे हैं।
आसमान में तीन ड्रोन संभालेंगे मोर्चा
नगरीय निकाय चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी ना हो इसके लिए हजीरा, लश्कर और मुरार में ड्रोन तैनात रहेंगे, जो सुबह से ही आसमान से निगरानी कर रहे हैं। किसी भी गड़बड़ी होने पर पुलिस कंट्रोल रूम में रिजर्व रखे गए 250 जवानों व अफसरों की मदद से गड़बड़ी रोकी जाएगी। वहीं दस निरीक्षक अलग से लगाए गए है, जो संवेदनशील मतदान केन्दों की निगरानी करेंगे।
कहां कितने वार्ड
सात नगरीय निकाय में होना है मतदान

01 नगर निगम ग्वालियर 66 वार्ड
02 नगर पालिका डबरा 30 वार्ड
03 नगर परिषद आंतरी 15 वार्ड
04 नगर परिषद भतिरवार 15 वार्ड
05 नगर परिषद मोहना 15 वार्ड
06 नगर परिषद पिछोर 15 वार्ड
07 नगर परिषद बिलौटा 15 वार्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *