जलभराव की समस्या …? अंडरब्रिज में तीन फीट तक भरा बारिश का पानी, 7 गांवों के लोगों को रास्ता बंद
कुरथरा- सिमराव- जामपुरा- कमई- सांगली- जनौरा, सुरपुरा मार्ग पर रेलवे का अंडरब्रिज वर्षाकाल में लोगों के लिए समस्या बन गया है। जब कभी पानी बरसता है तब इसमें पानी भर जाता है और कई- कई दिन तक आवागमन करने वालों को फेर के रास्ते से आवागमन करने को मजबूर होना पड़ रहा है।
वाटर हार्वेस्टिंग फेल
कोई दुर्घटना न हो इसके लिए मद्देनजर रेलवे द्वारा लाइन के दोनों ओर नाली खुदवा दी गई है जिससे लोग ऊपर होकर भी नहीं निकल पा रहे हैं। जलभराव न हो इसके लिए वॉटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था कराई गई थी लेकिन वह फेल हो गई है अब यहां कई- कई दिन पानी भरा रहता है।
पहले भी आती रही है समस्या
बीते वर्षों में रेलवे द्वारा पानी खाली कराने की व्यवस्था कराई गई थी, लेकिन इस बार अब तक इसका बंदोबस्त नहीं किया गया है। रविवार को शाम को हुई 18 मिली मीटर बारिश में अंडरब्रिज 3 फीट तक पानी भरा हुआ है इस कारण लोग आवागमन नहीं कर पा रहे हैं। आगामी दिनों में यह समस्या और अधिक बढ़ेगी।