11 नगर निगम के 369 वार्डों में बीजेपी, 203 पर कांग्रेसी प्रत्याशी जीते, ओवैसी की पार्टी के 4 कैंडिडेट जीते

नगर निगम पार्षद चुनाव के नतीजे …?

मध्यप्रदेश में 11 नगर निगम के 653 वार्डों में बीजेपी की बड़ी जीत हुई है। बीजेपी के 369 पार्षद जीते है, जबकि कांग्रेस के 203 पार्षद जीते है। जबलपुर, बुरहानपुर और खंडवा में औवेसी की पार्टी AIMIM ने भी खाता खोल लिया है। जबलपुर के वार्ड 49 और 51 से शमा परवीन और समरीन जीती हैं। बुरहानपुर के वार्ड 2 से रफीक अहमद जीते और खंडवा में छत्रपति शिवाजी वार्ड-14 से AIMIM की शकीरा बिलाल ने जीत दर्ज की है।

देखें कहां किस पार्टी के कितने पार्षद जीते

नगर निगम भाजपा कांग्रेस अन्य दल निर्दलीय
भोपाल 48 18 3
इंदौर 59 23 1
खंडवा 28 13 9
बुरहानपुर 19 15 14
ग्वालियर 35 25 6
जबलपुर 44 26 9
छिंदवाड़ा 18 26 4
उज्जैन 35 19 0
सागर 40 7 1
सिंगरौली 23 12 10
सतना 20 19 6

अपडेट्स

  • भोपाल में 48 वार्डों में बीजेपी, 18 वार्डों में कांग्रेस, 3 वार्डों में निर्दलीय जीते हैं।
  • इंदौर में 59 वार्डों में बीजेपी, 23 में कांग्रेस और 1 पर निर्दलीय की जीत।
  • ग्वालियर में 35 वार्डों में बीजेपी, 25 वार्डों में कांग्रेस और 6 वार्डों में अन्य की जीत हुई है।
  • जबलपुर में 44 वार्डों में बीजेपी, 26 वार्डों में कांग्रेस और 9 वार्डों में अन्य की जीत।
  • सिंगरौली में 23 वार्डों में बीजेपी, 12 वार्डों में कांग्रेस और 10 वार्डों में अन्य प्रत्याशी जीते।
  • सागर में 40 वार्डों में बीजेपी, 7 वार्डों में कांग्रेस और 1 वार्ड में अन्य प्रत्याशी की जीत।
  • सतना के 20 वार्डों में बीजेपी, 19 में कांग्रेस और 6 वार्डों में अन्य प्रत्याशियों की जीत हुई है।
  • उज्जैन के 35 वार्डों में बीजेपी, 19 में कांग्रेस की जीत।
  • छिंदवाड़ा के 18 वार्ड में बीजेपी, 26 वार्ड में कांग्रेस और 4 वार्ड में अन्य प्रत्याशियों की जीत।
  • खंडवा में 28 वार्डों में बीजेपी, 13 में कांग्रेस और 9 वार्ड में अन्य प्रत्याशी जीते।
  • बुरहानपुर में 19 वार्डों में बीजेपी, 15 वार्डों में कांग्रेस और 14 वार्ड में अन्य प्रत्याशी जीते।

फोटोज में देखिए-

खंडवा के वार्ड-14 से औवेसी की पार्टी AIMIM की शकीरा बिलाल जीती हैं।
खंडवा के वार्ड-14 से औवेसी की पार्टी AIMIM की शकीरा बिलाल जीती हैं।
भोपाल के वार्ड 7 से कांग्रेस की प्रियंका मिश्रा जीतीं।
भोपाल के वार्ड 7 से कांग्रेस की प्रियंका मिश्रा जीतीं।
भोपाल के वार्ड 13 से बीजेपी के मनोज राठौर जीते।
भोपाल के वार्ड 13 से बीजेपी के मनोज राठौर जीते।
भोपाल के वार्ड 4 से बीजेपी के पार्षद कैंडिडेट राजेश हिंगोरानी 26 वोट से जीते।
भोपाल के वार्ड 4 से बीजेपी के पार्षद कैंडिडेट राजेश हिंगोरानी 26 वोट से जीते।
खंडवा के वार्ड 6 से निर्दलीय प्रत्याशी सुनील जायसवाल जीते।
खंडवा के वार्ड 6 से निर्दलीय प्रत्याशी सुनील जायसवाल जीते।
खंडवा में वार्ड नंबर 4 नीलकंठेश्वर से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति वर्मा जीतीं।
खंडवा में वार्ड नंबर 4 नीलकंठेश्वर से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति वर्मा जीतीं।
सतना में वार्ड 15 से भाजपा की मनीषा अजय प्रताप सिंह जीतीं।
सतना में वार्ड 15 से भाजपा की मनीषा अजय प्रताप सिंह जीतीं।
सतना के कांग्रेस वार्ड 40 से कांग्रेस के अशरफ अली बाबा जीते।
सतना के कांग्रेस वार्ड 40 से कांग्रेस के अशरफ अली बाबा जीते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *