शिक्षित होगी नई परिषद…:PHD, MBA, LLB, एमए, बी.कॉम, बीए पास हैं इस बार के पार्षद

  • नई परिषद के सभापति का फैसला जल्द

हर के 66 वार्ड में से 12 वार्ड में जीते पार्षद बी.कॉम, बीए किए हुए हैं, जबकि 8 पार्षद एमए, एमएससी एम.कॉम कर चुके हैं। वार्ड-52 से चुनी गईं पार्षद संध्या सिंह PHD किए हुए हैं तो वहीं वार्ड-22 से निर्वाचित पार्षद प्रमोद सिंह MBA हैं। ऐसे में यह पढ़ी-लिखी परिषद शहर के लोगों के लिए कितनी फायदेमंद होगी यह आगे देखने को मिलेगा।

ग्वालियर नगर निगम चुनाव पूरे हो गए हैं। नतीजे के बाद मेयर कांग्रेस की डॉ. शोभा सिकरवार चुनी गई है। वहीं बात करें शहर के 66 वार्ड की तो इसमें 34 वार्ड में भाजपा, 26 में कांग्रेस के पार्षद जीते हैं। शेष में निर्दलीय हैं, लेकिन अब वह निर्दलीय भी धीरे-धीरे कांग्रेस में मिलते जा रहे हैं। लगभग-लगभग आंकड़ा भाजपा-कांग्रेस में 34-32 का हो गया है। अब जिसको भी प रिषद में अपना सभापति बनाना है उसे 34 वोट चाहिए। फिलहाल भाजपा उस आंकड़े पर खड़ी दिखाई देती है, लेकिन कांग्रेस भी क्रॉस वोटिंग या भाजपा के सदस्य तोड़ने का प्रयास कर सकती है। भाजपा भी कुछ निर्दलीयों को अपने यहां मिलाने के लिए प्रयास कर रही है। पर इस सबके बीच इस बार की परिषद मंे पहुंचे चेहरों की बात करें तो 66 वार्ड में से 55 वार्ड ऐसे हैं जहां चुने गए पार्षद पहली बार परिषद में पहुंचे हैं। पिछले परिषद मंे यह संख्या 47 थी। परिषद नई और फ्रेस है। इसके साथ ही इस बार की परिषद में चुने गए युवा पार्षद पढ़े लिखे भी हैं।

पीएचडी, एमबीए, एमए, बीए, एलएलबी की पढ़ाई का मिलेगा फायदा
– परिषद का काम शहर से जुड़े मुद्दो पर काम करना नीति बनाना और उनके अच्छे-बुरे पहलुओं पर बहस करना होता है। ऐसे में जब चुने गए पार्षद पढ़्रे लिखे होंगे तो यह काम ज्यादा आसानी से हो सकेगा। इस बार की परिषद में 66 वार्ड में से 22 वार्ड तो ऐसे हैं जहां चुने गए पार्षद पीएचडी, एमबीए, एलएलबी, एमए, बीए, एमकॉम, बीकॉम होल्डर हैं। जिनकी पढाई लिखाई का उपयोग परिषद में नीति निर्धारण के समय उपयोग में आ सकेगा।

परिषद में कौन कितना पढ़ा
– 08 वार्ड के पार्षद पोस्ट ग्रेजुएट हैं मतलब एम.कॉम, एमए, एलएलबी
– 12 वार्ड ऐसे हैं जहां चुने गए पार्षद ग्रेजुएशन किए हुए हैं मतलब बी.कॉम, बीए व अन्य
– एक वार्ड मंे पार्षद पीएचड किए हुए हैं
– एक वार्ड के पार्षद एमबीए किए हुए हैं
-09 वार्ड में चुने गए पार्षद 12वीं पास हैं
– 09 वार्ड में दसवीं पास, 10 वार्ड में आठवीं पास, 03 वार्ड में पांचवी पास व 08 वार्ड में साक्षर पार्षद चुने गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *