MP में आज तय होगी ‘जिला सरकार’ …?

छिंदवाड़ा में कांग्रेस का अध्यक्ष बनना तय, शिवराज के गृह जिले में बरकरार रहेगा बीजेपी का कब्जा…

मध्यप्रदेश में 51 जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव आज होने जा रहा है। वहीं सीधी जिला पंचायत चुनाव का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। यहां फिलहाल अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव नहीं होगा। प्रदेश के 51 जिलों में कलेक्टर, सदस्यों का सम्मेलन आयोजित करेंगे। इस दौरान सदस्य अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए वोटिंग करेंगे।

जिला पंचायत के चुनाव के नतीजों के आधार पर देखें तो 52 में से 29 जिलों में बीजेपी का अध्यक्ष बनना लगभग तय है, लेकिन पार्टी के पिछले प्रदर्शन से तुलना करें तो बीजेपी को 12 जिले और जीतना होंगे। जबकि कांग्रेस के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है। सदस्यों की संख्या के आधार पर देखें तो कांग्रेस 11 जिला पंचायत में अपना अध्यक्ष बनाने में सफल हो सकती है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में बीजेपी को झटका लग सकता है। यहां कांग्रेस का अध्यक्ष बनना तय है। पिछले चुनाव में यहां बीजेपी का कब्जा रहा। इसी तरह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर बीजेपी का कब्जा बरकरार रहेगा।

कांग्रेस भोपाल तो बीजेपी इंदौर बचाने में सफल होगी

भोपाल जिला पंचायत में अब तक कांग्रेस का कब्जा रहा। यहां आगे भी कांग्रेस का ही कब्जा रहेगा। अध्यक्ष पद के लिए तीन दावेदारों रश्मि भार्गव, बिजिया राजौरिया और रामकुंवर गुर्जर के नाम हैं। इसी तरह इंदौर में बीजेपी का कब्जा बरकरार रहेगा। यहां से अध्यक्ष पद के लिए रीना मालवीय और सामुबाई परमार का नाम आगे है।

बीजेपी के कब्जे वाले 8 जिले छीन सकती है कांग्रेस

बीजेपी के कब्जे वाले जबलपुर सहित आठ जिलों में अध्यक्ष की कुर्सी कांग्रेस छीन सकती है। जबकि उज्जैन सहित 5 जिले बीजेपी, कांग्रेस से छीनकर अपना अध्यक्ष बनाएगी। बीजेपी का 24 जिलों में कब्जा बरकरार रह सकता है। जबकि 11 जिलों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है। हालांकि इनमें से कुछ जिलों में BJP मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *