रतलाम मेडिकल कॉलेज रैगिंग मामले में FIR …?

6 सीनियर 1 साल के लिए निष्कासित, जूनियर छात्रों को मारे थे चांटे …

रतलाम मेडिकल कॉलेज में जूनियर छात्रों की रैगिंग के मामले में कॉलेज प्रबंधन ने कार्रवाई करते हुए 6 सीनियर छात्रों को कॉलेज और हॉस्टल से 1 साल की निष्कासित कर दिया है। औद्योगिक पुलिस थाने पर दोषी पाए गए 6 छात्रों के विरुद्ध मारपीट और रैगिंग का केस भी दर्ज करवाया गया है।

जूनियर छात्रों से रैगिंग के वीडियो के आधार पर 10 छात्रों के नाम सामने आए थे। इनमें से 6 की पहचान होने पर कॉलेज प्रबंधन ने यह कार्रवाई की है। औद्योगिक थाने पर मुकेश निनामा ,पियूष पाटीदार, करण मेडा, सावन कलमे, निलेश पाटीदार और दीपक निगवाल पर रैगिंग और मारपीट के मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है।

सीनियर्स ने जूनियर्स के साथ बदतमीजी भी की।
सीनियर्स ने जूनियर्स के साथ बदतमीजी भी की।

सामने आया था रैगिंग का वीडियो

रतलाम के शासकीय मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में जूनियर्स की रैगिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया था। वीडियो में आधा दर्जन से ज्यादा जूनियर छात्रों को लाइन में खड़ा कर सीनियर उनकी रैगिंग ले रहे हैं । यही नहीं इस वीडियो में रैगिंग करने वाले सीनियर जूनियर छात्रों को थप्पड़ जड़ते हुए भी नजर आ रहे हैं। रैगिंग की शिकायत पर मौके पर पहुंचे वॉर्डन डॉ अनुराग जैन पर भी कुछ छात्रों ने शराब की बोतलें फेंककर अनुशासनहीनता की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *