लोकसभा में उठा भिंड के किसानों का मुद्दा …?
भिंड- दतिया सांसद संध्या राय ने भिंड जिले के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लोकसभा में केंद्रीय कृषि मंत्री का ध्यान आकर्षित कराया। उन्होंने कहा कि भिंड जिले में नया कृषि विज्ञान केंद्र मुख्यालय में खोला जाएगा तो जिले के किसान जो कृषि संबंधी योजना से वंचित रह जाते थे उन्हें उसका पूरा लाभ मिलेगा l
भाजपा सांसद संध्या राय ने लोकसभा सदन में जिला मुख्यालय में नया कृषि विज्ञान केंद्र खोले जाने के लिए सदन में अपनी बात रखते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने अपनी प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए भारत सरकार की ओर भेज दिया गया है और केंद्र सरकार ने भी प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया है। उन्होंने कहा कि भिंड में जिला मुख्यालय पर नया कृषि विज्ञान केंद्र खोला जाए ताकि गरीब मजदूर किसान केंद्र की योजना का लाभ प्राप्त कर सकें l
सांसद राय ने केंद्रीय कृषि मंत्री का ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र लहार में पूर्व से स्थापित है। जिले की पांच विधानसभा आती है और भिंड जिले से लहार 60 किलोमीटर दूरी पर स्थित है कुछ विधानसभाओं के किसान योजना का लाभ नहीं ले पाते हैं l जिसमें लहार से भिंड तक 40 किलोमीटर की विधानसभा है स्थापित हैं जिनमें से अटेर, भिंड, गोहद, मेहगांव, जो कि इन विधानसभाओं के ग्रामीणजनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है अगर जिला मुख्यालय पर नया दूसरा कृषि विज्ञान केंद्र खोला जाए ताकि इन विधानसभाओं के ग्रामीण जन और किसान भारत सरकार की कृषि योजना का लाभ पूर्ण रूप से प्राप्त करते हुए स्वयं आत्मनिर्भर बनने की दिशा से जुड़ सकेंगे ।