लड़कियों के आते ही ताला लगा लेता था मिर्ची बाबा …?

भोपाल में किराए के बंगले में रहता था, पड़ोसन बोली- हमें भी फंसाने की कोशिश की…

वैराग्यनंद गिरि उर्फ मिर्ची बाबा रेप के आरोप में जेल में है। उसकी गतिविधियों की पड़ताल करने के लिए  ….

 की टीम भोपाल के मिनाल रेसीडेंसी स्थित उसके बंगले पर पहुंची। यहां मिर्ची बाबा A-53 नंबर के डुप्लेक्स में किराए पर रहता था। यही वो मकान है, जहां पर बाबा ने रायसेन की महिला के साथ दुष्कर्म किया था। पड़ोस में रहने वाली महिला कामना बख्शी ने बाबा के बारे में बताते हुए कहा…

मिर्ची बाबा अपने में मस्त रहते थे। हम लोगों से बहुत मतलब नहीं था। महिलाएं उनके डुप्लेक्स में आती थीं। बड़े-बड़े लोग भी आते थे। गाड़ियां खड़ी रहती थीं। महिलाओं के आने के बाद अंदर से ताला लगा दिया जाता था। बाबा ने अपनी मेड के जरिए मुझे भी दो बार फोन लगाया। मुझसे नौकरानी तलाशने के लिए बात की। पूजा के लिए भी बुलाया। मैं उनकी हरकतों को देखती थी। ऐसे में उनका नंबर ब्लॉक कर दिया। बाबा का प्रभाव देखकर कोई नहीं बोलता था।

कामना बख्शी के घर के बगल में रहने वाले प्रोफेसर बीसी महापात्रा ने बताया, मिर्ची बाबा के घर में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। कई बड़े लोग भी आते हैं। जिसकी वजह से कॉलोनी में अक्सर पार्किंग की समस्या रहती है।

मिर्ची बाबा ने मिनाल रेसीडेंसी में डुप्लेक्स किराए से ले रखा था।
मिर्ची बाबा ने मिनाल रेसीडेंसी में डुप्लेक्स किराए से ले रखा था।

छत पर बने कमरे को बनाया अय्याशी का अड्‌डा

मिनाल रेसीडेंसी में किराए के इसी डुप्लेक्स में बाबा ने छत पर बने कमरे को अय्याशी का अड्‌डा बना रखा था। नीचे CCTV भी लगे मिले हैं। पड़ोसियों का दावा है कि बाबा महिलाओं को झाड़-फूंक करने के बहाने ऊपर वाले कमरे में भेजता था। ऊपर के कमरों में सीसीटीवी नहीं हैं। रायसेन की महिला के साथ भी उसने ऊपर वाले कमरे में रेप किया था। बाबा ऊपर वाले कमरे में तभी जाता था, जब कोई महिला की झाड़-फूंक करना होती थी। हालांकि बाबा के रसूख की वजह से आस-पड़ोस के लोग कुछ नहीं बोल पाते थे।

दैनिक भास्कर की टीम यहां पहुंची, गैलरी में लग्जरी कार खड़ी मिली।
दैनिक भास्कर की टीम यहां पहुंची, गैलरी में लग्जरी कार खड़ी मिली।

घर में ताला, लंगोट दरवाजे के पास लटका मिला

बाबा जिस डुप्लेक्स में किराए के मकान में रह रहा है, वह बैंक अफसर अंशुल रावत का है। ……….की टीम मंगलवार दोपहर इसी घर में पहुंची। बाहर से मकान में ताला लटका हुआ था। बैंगनी रंग की लग्जरी कार अंदर खड़ी मिली। कार के पास ही सीसीटीवी कैमरा लगा है। गेट में एक जोड़ी चप्पल-जूते पड़े हैं। गेट के पास फूल के पेड़ पर बाबा का लगोट टंगा था। ऊपर वाले कमरे की बालकनी में भी बाबा के कपड़े रखे दिखे। पड़ोसियों ने बताया कि बाबा कई दिनों से यहां नहीं दिखे। उनका चेला गोपाल और एक महिला आती थी। बाबा की गिरफ्तारी के बाद से वह भी दोनों गायब हैं।

ये डुप्लेक्स बैंक अफसर तृप्ति, अंशुल रावत का है। उन्होंने बाबा को किराए पर दिया है। फिलहाल मकान में ताला लगा है।
ये डुप्लेक्स बैंक अफसर तृप्ति, अंशुल रावत का है। उन्होंने बाबा को किराए पर दिया है। फिलहाल मकान में ताला लगा है।

पूर्व सीएम के लिए कारपेट खरीदा, नहीं दिए पैसे

पड़ोसियों ने बताया कि बाबा लोगों को धमकाता भी था। कुछ महीने पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ उसके मकान पर आए थे। उनके स्वागत के लिए बाबा ने एक व्यापारी से 7 हजार रुपए का कारपेट खरीदा था, जिसका भुगतान नहीं किया। व्यापारी महीनों तक चक्कर काटता रहा। बाद में बाबा ने उसे धमकी देकर पैसे देने से मना कर दिया।

नारे लगाए, वकील से बोला- पीसी शर्मा से मिलना

मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे पुलिस बाबा को लेकर भोपाल कोर्ट पहुंची। उसे न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी प्रियंका दुबे की कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान उसकी जमानत के लिए कोई भी वकील आगे नहीं आया। वह कठघरे में करीब दो मिनट खड़ा रहा। इस दौरान बाबा के वकील उमेश तिवारी पहुंचे। उन्होंने जमानत के बारे में पूछा। बाबा ने कहा कि पीसी शर्मा (कांग्रेस विधायक) से मिल लेना। इसके थोड़ी देर बाद ही रजिस्टर में बाबा के साइन कराए गए। उसे कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए।

मोबाइल उगलेगा बाबा के पाप

पुलिस ने बाबा का मोबाइल जब्त किया है। संभवत: मोबाइल में अन्य लड़कियों-महिलाओं के बारे में इनपुट मिल सकता है। इसके अलावा उसके डुप्लेक्स के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस खंगालेगी। जिससे पता किया जा सके कि बाबा के पास नियमित रूप से कौन-कौन, कब-कब मिलने आता था। पुलिस ने बाबा के पड़ोसियों से भी जानकारी जुटाई है।

जेल में सामान्य बैरक में रखा

बाबा को पुलिस दोपहर केन्द्रीय जेल लेकर पहुंची। जेल अधीक्षक दिनेश नरगावे ने बताया कि यहां बाबा को सामान्य बैरक में रखा गया है। बुधवार को उसका बैरक अलॉट किया जाएगा। डिप्टी जेलर अजय खरे ने बताया कि आरोपी को शाम को बूंदी-कढ़ी, गिलकी की सब्जी, 6 रोटियां दी गईं। काफी देर तक बाबा खाना को रखे रहा। रात में दो रोटी और कढ़ी खाई।

अब मिर्ची बाबा के बारे में जान लेते हैं…

मिर्ची बाबा मध्यप्रदेश के पूर्व CM दिग्विजय सिंह के खास माने जाते हैं। कमलनाथ सरकार में बाबा को राज्यमंत्री का दर्जा भी था। 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सपोर्ट में कम्प्यूटर बाबा के बाद मिर्ची बाबा भी राजनीति में सक्रिय हुए थे। उन्हें कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं का करीबी माना जाता है। साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान वो तब और ज्यादा चर्चा में आ गए थे, जब उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह की जीत के लिए पांच क्विंटल लाल मिर्ची का हवन किया था। मिर्ची बाबा ने तब ऐलान किया था कि अगर दिग्विजय सिंह चुनाव नहीं जीते तो वो जल समाधि ले लेंगे। जल समाधि लेने के लिए भोपाल कलेक्टर से अनुमति मांगी थी, जो नहीं मिली थी।

ये है मिर्ची बाबा पर रेप का पूरा मामला

भोपाल के महिला थाना में मिर्ची बाबा के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है। रायसेन की 28 साल की महिला ने बाबा के खिलाफ शिकायत की थी। इसके बाद उन्हें ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया। मंगलवार को कोर्ट ने उन्हें 22 अगस्त तक ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेजा है। मिर्ची बाबा को नागा बाबा का दर्जा प्राप्त है। वे खुद को हरिद्वार के पंचायती निरंजनी अखाड़ा का महामंडलेश्वर कहते हैं। पीड़िता ने शिकायत में पुलिस को बताया था कि उसकी शादी को चार साल हो चुके हैं। बच्चे नहीं हैं, इसलिए मिर्ची बाबा के संपर्क में आई थी। बाबा ने पूजा-पाठ कर संतान होने का दावा किया। इलाज के नाम पर महिला को नशे की गोलियां खिलाकर रेप किया। घटना इसी साल जुलाई की है। विरोध करने पर बाबा बोला- बच्चा ऐसे ही होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *