अपराध का नया ट्रेंड…:दिल्ली, आगरा व धौलपुर के बदमाश कार बाइक से शहर में आकर कर रहे हैं अपराध

बदमाशों की एंट्री के लिए पुरानी छावनी सबसे ज्यादा सुरक्षित रास्ता, पुलिस सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की कर रही तैयारी …
……………………………………..

पुलिस ने अधिकांश वारदातों में घटनाओं का खुलासा कर अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली रूट से आने वाले बदमाशो‌ं की निगरानी के लिए फिलहाल शहर के प्रवेश मार्ग पुरानी छावनी पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं है, लेकिन निगरानी व चेकिंग की व्यवस्था की जा रही है।

शहर की सीमा पर निगरानी की व्यवस्था की जाएगी

शहर में विगत कुछ माह से दिल्ली के रूट से बदमाशों ने शहर में कार व बाइक से आकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। इन बदमाशों‌ को पुलिस ने पकड़ा भी है, लेकिन बदमाश घटनाएं न कर पाएं इसलिए सीमा पर चैकिंग व निगरानी की कड़ी व्यवस्था की जाएगी।
-अमित सांघी, एसएसपी

तीन मामले… जिनमें शहर से बाहर के बदमाशों ने आकर वारदात को दिया अंजाम

हजीरा में दो भाइयों के आमने-सामने बने घरों से सनसनीखेज चोरी से हुई थी शुरूआत

हजीरा में एक ही रात में दो भाइयों के आमने-सामने बने घरों में चोरी की घटना हुई थी। यह परिवार घर में शादी होने पर गार्डन में था और दोनों घरों पर ताले लगे हुए थे। चोरों ने कटर से ताले काटे और गहने व नगदी चोरी कर ले गए थे।

सीसीटीवी कैमरे में एक कार के फुटेज मिलने पर पुलिस कार के रूट का पीछा करते हुए दिल्ली पहुंची, जहां से चोर पकड़े गए। इस सनसनीखेज चोरी की घटना की एसएसपी अमित सांघी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की थी। इसके बाद भी मुरार में थाटीपुर क्षेत्र में दिल्ली की गैंग ने आकर चोरी की वारदातें की थी। ये चोर भी पकड़े गए थे।

51 मिनट में शहर के 3 एटीएम काटकर लूटे थे 44.77 लाख
शहर के तीन थाना क्षेत्रों से 51 मिनट में तीन एटीएम काट कर 44.77 लाख रुपए लूट कर सनसनी फैलाने वाली गैंग के सदस्य भी दिल्ली, नूह मेवात व पलवल के रहने वाले थे। ये बदमाश कार से रात में आए और 51 मिनट में वारदातों को अंजाम देकर कार से ही फरार हो गए और पुलिस को भनक भी नहीं लगी थी। इस गैंग को भी पुलिस ने पकड़ कर घटना का खुलासा कर दिया।

धौलपुर से बाइक से ग्वालियर आकर चेन लूटी व 2 लाख 88 हजार रुपए ठगी की

शहर के गोला का मंदिर, मुरार, थाटीपुर हजीरा में चेन लूट व ठगी की वारदातों में भी धौलपुर व आगरा के गैंग का खुलासा हुआ है। आगरा के चेन लुटेरों ने गोला का मंदिर क्षेत्र में बाइक से आकर महिला की चेन लूट ली थी।

इस घटना की पड़ताल में भी सीसीटीवी कैमरों में बाइक व युवक के फुटेज मिलने पर पुलिस ने पीछा कर आगरा से गिरफ्तार किया था। धौलपुर के बदमाशों ने भी ग्वालियर में एटीएम बूथ पर गोला का मंदिर व हजीरा में 1.40 लाख व 88 हजार रुपए की ठगी की थी। इन बदमाशों‌ को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *