Bhind … पूर्व मंत्री के बयान पर बीजेपी का पलटवार …सांसद बोली- कोविड के कारण दो साल से नहीं हुई बैठक, नई रेल लाने का प्रयास जारी

भिंड जिले के विकास को लेकर इन दिनों बीजेपी और कांग्रेस नेता आमने- सामने है। दोनों ही पार्टियों के नेता जिले के विकास व उत्थान को लेकर एक दूसरे पर पलटवार कर रहे है। दोनों ओर से बयानवाजी हो रही है। शुक्रवार को प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने भिंड- कोंच (यूपी) रेल लाइन का सर्वे छह साल पहले किए जाने के बाद केंद्र सरकार द्वारा बजट जारी न किए जाने पर सवाल खड़े किए है। केंद्र सरकार और भिंड- दतिया सांसद संध्या राय पर तीखा हमला बोला है। इन सवालों के बाद जिला के बीजेपी अध्यक्ष बचाव में उतरे हैं। वहीं, सांसद संध्या राय ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान कहा-” दो साल से कोविड की वजह से रेलवे मंडल झांसी की बैठक नहीं हुई। बीजेपी लगातार नई रेलों को भिंड-इटावा रूट पर लाने के प्रयास में जुटी है।

पूर्व मंत्री ने वीडियो जारी किया था

पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी किया था। इसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वर्ष 2015 में भिंड से कोंच तक रेल लाइन बिछाए जाने का प्रस्ताव स्वीकृत होकर सर्वे कराया गया था। इसके बाद केंद्र सरकार इस प्रस्ताव को भूल गई। सर्वे होने के बाद एक रुपए भी नई लाइन बिछाए जाने के लिए स्वीकृत नहीं किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में 30 साल से बीजेपी के सांसद है। केंद्र में बीजेपी की सरकार है फिर भी विकास को लेकर जिला पिछड़ा है। उन्होंने सैनिक स्कूल को ग्वालियर के नजदीक बनाए जाने से जिले को विकास से वंचित रखे जाने की बात कही थी। साथ ही जिले की जनता को आव्हान किया था।

सांसद ने कहा: भिंड-इटावा रुट पर इलेक्टिक लाइन का काम कराया

भिंड- दतिया सांसद संध्या राय ने पूर्व मंत्री के बयान पर सधे हुए शब्दों में कहा कि पिछले दो साल से कोविड के कारण रेलवे मंडल, झांसी की बैठक नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि बैठक दो साल पहले हुई थी। उस बैठक में भिंड-इटावा रुट पर इलेक्ट्रिक लाइन कराए जाने का प्रस्ताव रखा था। यह काम पूरा हो गया है। टेस्टिंग की जा रही है। इसके बाद बीते दिनों 28 जनवरी को बैठक की जानी थी, परंतु यूपी चुनाव के चलते बैठक निरस्त हो गई है। भिंड कोंच रेल लाइन का सर्वे हुआ था। यह मामला पूर्व मंत्री राकेश सिंह मेरे संज्ञान में लाए। मैं जल्द ही इस पर रेल मंत्री से चर्चा करूंगी और सर्वे के बाद यह प्रस्ताव पर आगे प्रगति क्यों नहीं हुई है। इस बात पर चर्चा करूंगी। मेरा प्रयास भिंड इटावा रुट पर नई ट्रेनें लाने का है। ग्वालियर से इटावा होते दिल्ली को जोड़े जाने का है।

जिलाध्यक्ष बोले- उन्हें निंदा करना चाहिए दिग्विजय सिंह और अजय सिंह की

बीजेपी जिलाध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर बचाव में उतरे और कहा कि पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह को निंदा करना चाहिए दिग्विजय सिंह की, अजय सिंह की जिन्होंने उन्हें यहां लाकर खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा- बीजेपी ने रेल लाइन का विद्युतीकरण कराया। नई लाइन बिछाए जाने को लेकर समय लगेगा। कोई एक दिन का काम नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में लगातार विकास हो रहा है। राकेश चौधरी, टीवी पर वक्तव्य देने वाले नेता बन गए है। जमीन स्तर पर जनता के साथ खड़े नहीं होते है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह ने सैनिक स्कूल को लेकर सवाल किया है। तो इस पर मैं कहना चाहूंगा कि उन्हें ज्ञान नहीं है। सैनिक स्कूल, मालनपुर में खोला जा रहा है जो कि भिंड जिले में है। वे टीवी की राजनीति करना बंद करें। यह स्कूल में कोई गांव देहात के बच्चे पढ़ाई नहीं करेंगे। पूरे देश- प्रदेश के बच्चे पढ़ने आएंगे। यह स्कूल बोर्डिंग स्कूल है जिसमें रहकर छात्र पढ़ाई करें। स्कूल के लिए यह स्थान यातायात सुविधा की दृष्टि सही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *