गंदा पानी नदियों में उड़ेल रहे शहर, 2023 तक सुधार न हुआ तो लगेगा तगड़ा जुर्माना …
समय सीमा तय: नदियों का पानी शुद्ध करने के लिए सरकार की कवायद
गंदा पानी नदियों में उड़ेल रहे शहर, 2023 तक सुधार न हुआ तो लगेगा तगड़ा जुर्माना
भोपाल में हालात खराब: बीच शहर में बहती कलियासोत नदी पर प्लांट नहीं
नर्मदापुरम: नर्मदा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए प्रस्तावित 171 करोड़ रुपए का सीवरेज प्लांट का काम अधूरा पड़ा है। सीवरेज प्लांट के लिए खोदे गए गड्ढों में बारिश का पानी भर गया है।
बुरहानपुर: गंदे पानी से प्रदूषित हो रही ताप्ती को बचाने के लिए शहर में तीन बड़े प्रोजेक्ट पर काम किया गया। लेकिन इनमें दो की टेस्टिंग कर बाद में शुरू नहीं किए जबकि एक फेल हो गया।
सागर: झील में मिलने वाले नालों पर दो ट्रीटमेंट प्लांट स्मार्ट सिटी के तहत बनना प्रस्तावित हैं, लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है। बुंदेलखंड की किसी नदी पर ट्रीटमेंट प्लांट नहीं है।