शहर में पकड़ाई नशे की नकली फैक्ट्री ..!

 6 लाख रुपए के गुटखा-सिगरेट जब्त

नकली गुटखा-सिगरेट फैक्ट्री पर छापा…नकली फैक्ट्री चलाने वाला कारोबारी भी गिरफ्तार….

ग्वालियर. बाजार में इन दिनों नकली सिगरेट और गुटखे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है इस बात का खुलासा मंगलवार को ग्वालियर में उस वक्त हुआ जब नकली गुटखा व सिगरेट बनाने वाले एक कारोबारी के ठिकाने पर पुलिस ने छापा मारा। पुलिस को कारोबारी के ठिकाने से बड़ी मात्रा में नकली सिगरेट व नकली गुटखा बनाने का सामान और नकली सामग्री मिली है जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है जिसने शुरुआती पूछताछ में नकली सिगरेट व गुटखा बनाकर बेचने की बात कबूल की है। आरोपी का कहना है कि वो ग्वालियर शहर के आसपास के ग्रामीण इलाकों में इस नकली सामान को खपाता था।

बाजार में बिक रहा नकली नशा
ग्वालियर एसपी अमित सांघी को मंगलवार को एक मुखबरि से सूचना मिली थी कि चार शहर का नाका पर एक शख्स नकली सिगरेट व नकली गुटखा बनाने का काम करता है और फिर ब्रांडेंड कंपनियों के नाम पर नकली सामान को शहर व आसपास के इलाकों में सप्लाई किया जाता है। सूचना को एसपी ने गंभीरता से लिया और पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। एसपी के निर्देश पर प्रभारी एडिशनल एसपी शहर (पूर्व/अपराध) मृगाखी डेका एवं एडिशनल एसपी शहर-मध्य अभिनव चौकसे ने क्राइम ब्रांच व हजीरा थाना पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई की और मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची। तभी पुलिस को उस हुलिए का शख्स नजर आया जिसके बारे में मुखबिर ने बताया था। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए आगे बढ़ी तो आरोपी भागने लगे जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।

6 लाख रुपए का नकली सामान जब्त
पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जब उससे पूछताछ की तो उसने नकली सिगरेट व नकली गुटखा बनाने की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपी के गोदाम पर छापा मारा तो वहां पर बड़ी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों के पैकेट्स व नकली सिगरेट व गुटखा मिला। मौके से पुलिस को नकली सामान बनाने के लिए लाया गया कच्चा माल भी बरामद हुआ है। आरोपी ने बताया कि वो आगरा से कच्चा माल लाकर ब्रांडेड कंपनियों के पैकेट में नकली सिगरेट व गुटखा भरकर शहर व आसपास के इलाकों में सप्लाई करता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। जब्त किये गए तैयार माल की कुल कीमत 6 लाख रुपये बताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *