शराब के नशे में काट रहे थे चालान, भड़की पब्लिक ने कर दी पिटाई, दो पुलिसवाले लाइन हाज़िर
नई दिल्ली : दिल्ली के सब्जी मंडी क्षेत्र के बर्फखाने इलाके में बुधवार रात कथित तौर पर शराब के नशे में चालान काट रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त दोनों ट्रैफिक पुलिसकर्मी शराब के नशे में थे. आरोप है कि दोनों पुलिसकर्मी शराब के नशे में चालान काट रहे हैं, जिस पर पब्लिक भड़क गई और फिर जमकर हंगामा शुरू हो गया.
हालांकि इस दौरान भड़की भीड़ ने पुलिसकर्मियों से बदसलूकी करते हुए उनसे मारपीट भी की. वीडियो बना रहे शख्स एवं मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने पुलिसवालों को गालियां भी दीं.खुद को भीड़ से घिरता देख एक पुलिसकर्मी बचकर भागता नजर आया, जबकि दूसरे पुलिसकर्मी को पब्लिक ने घेरकर उसकी वर्दी फाड़ने की कोशिश की और मारपीट की. ट्रैफिक पुलिस के आला अधिकारियों को गुरुवार को इस वीडियो की जानकारी मिली. इसके बाद दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को लाइन हाज़िर कर दिया गया. वहीं लोकल पुलिस उन लोगों की भी तलाश कर रही है, जिन्होंने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी की थी…