ग्वालियर में करीब 3000 कारों की प्री-बुकिंग …!
ग्वालियर में करीब 3000 कारों की प्री-बुकिंग:नवरात्रि से टॉप गियर में रफ्तार पकड़ेगा ऑटोमोबाइल सेक्टर शहर में लॉन्च हुईं कई नए मॉडल्स की कारों की डिलेवरी होगी
शहर का ऑटोमोबाइल सेक्टर नवरात्रि शुरू होते ही टॉप गियर में पहुंचकर रफ्तार पकड़ेगा, क्योंकि विभिन्न कंपनियों की नए मॉडल्स की कार नवरात्रि से पूर्व शहर में लॉन्च कर दी गई हैं। ऐसे में अब ग्वालियर-चंबल के रहवासियों को अपडेट कारें भी मिल सकेंगी, जिसके कारण ऑटोमोबाइल डीलर्स को और भी बेहतर व्यापार होने की उम्मीद है। ग्वालियर में हुंडई की न्यू क्रेटा, वेन्यू एन लाइन हाल ही में लॉन्च हुई थी। वहीं मारुति नेक्सा की ग्रैंड विटारा 21 सितंबर को लॉन्च की गई है। इन दोनों ही कंपनियों की कारों की बुकिंग शुरू हो गई है।
वहीं हाल ही में महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो एन की ग्वालियर में लॉन्चिंग हुई थी, जिसके लिए 400 बुकिंग शोरूम पर हो चुकी है। नवरात्र शुरू होने के बाद 27 सितंबर से स्कॉर्पियों एन की डिलेवरी शुरू कर दी जाएगी। 29 सितंबर को टाटा की इलेक्ट्रानिक कार भी ग्वालियर में लॉन्च होने वाली है। जिसके बाद ग्वालियर वासियों को भी ईवी (कार) मिल सकेंगी। शहर के ऑटोमोबाइल डीलर्स के यहां करीब 3000 कारों की प्री-बुकिंग है। जिनमें से करीब 1500 कारों की डिलेवरी नवरात्रि से दशहरे तक होना संभावित है।
घट गया है इंतजार का समय
हुंडई की वेन्यू एन लाइन एवं क्रेटा समेत अन्य एसयूवी मॉडल्स की मांग अधिक है। हमारे यहां 500 कारों की प्री बुकिंग हैं, जिनमें से 250 कार नवरात्रि से दशहरे तक डिलेवर होंगी। पहले 3 से 6 महीने तक इंतजार करना पड़ता था, अब 15 दिन से 3 महीने में दे पा रही है। -विनायक गर्ग, एएस मोटर्स (हुंडई)
शुरू होगी स्कॉर्पियो-एन की डिलेवरी
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन 400 बुक हो चुकी हैं। इनकी डिलेवरी 27 से शुरू की जाएगी। थार की 150, एसयूवी-700 की 130 एवं अन्य मिलाकर अकेले महिंद्रा में करीब 800 वाहनों की प्री-बुकिंग है। जिनमें से 300 की डिलेवरी नवरात्रि में संभावित है। -विजयकांत समाधिया, डायरेक्टर, रॉयल ऑटोमोबाइल
400 कारों की डिलेवरी संभावित
मारुति की अल्टो के-10 सितंबर के पहले सप्ताह में और नेक्सा ग्रैंड विटारा 22 सितंबर को ही लॉन्च हुई है। इन कारों की बुकिंग शुरू हो गई है। अन्य सभी मॉडल्स की तरह इनकी अधिक बुकिंग हैं। नवरात्रि पर करीब 400 कारों की डिलेवरी संभावित है। -साकेत नागपाल, सीईओ, प्रेम मोटर्स
नवरात्रि में लांच होगी ईवी
शिवपुरी लिंक रोड स्थित शोरूम पर टाटा की इलेक्ट्रॉनिक कार 29 सितंबर को लॉन्च कर रहे हैं, जिसकी बुकिंग भी तभी से शुरू होगी। टाटा, रिनल्ट व फॉक्स वैगन मिलाकर करीब 600 गाड़ियों की प्री-बुकिंग है, जिनमें से नवरात्रि पर 250 गाड़ियों की डिलेवरी होना संभावित है। -मुकेश अग्रवाल, चेयरमैन, समर्थ सोम्या ग्रुप