Bhind ..ट्रैफिक पुलिस ने ई-रिक्शा का रुट बदला ताे चालकों ने दोगुना कर दिया किराया

ई-रिक्शा के रूट में फेरबदल …

त्याेहारी सीजन पर यातायात व्यवस्थित रखने के लिए यातायात पुलिस ने ई-रिक्शा के रूट में फेरबदल किया है। इस फेरबदल के बाद ई-रिक्शा चालकों ने अचानक किराया में बढ़ोत्तरी कर दी। वह बढ़ोत्तरी थोड़ी बहुत नहीं बल्कि सीधा दाेगुना किराया कर दिया है। साथ ही एक बार रिक्शा में बैठने के बाद तय रूट में बीच के किसी भी स्टॉप पर उतरने पर किराया पूरा ही देना होगा। ई-रिक्शा चालकों की इस मनमानी से उन लोगों की जेब पर बोझ बढ़ गया है, जो रोज ई-रिक्शा से सफर करते हैं।

बता दें कि दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर डॉक्टर्स लेन से अग्रसेन चौराहा तक ई-रिक्शा को प्रतिबंधित किया गया है। यह प्रतिबंध सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक के लिए लगाया गया है। ऐसे में अब बसस्टैंड की ओर से आने वाले ई-रिक्शा को डॉक्टर्स लेन से सब्जी मंडी, पुराना स्टेशन, संतोषी माता मंदिर, बेटी बचाओ चौराहा होते हुए अग्रसेन चौराहा पहुंचेंगे। इसी प्रकार से इटावा रोड से आने वाले ई-रिक्शा इसी मार्ग से जिला अस्पताल पहुंचेंगे। यातायात पुलिस की ओर से तय किए गए इस रुट के बाद ई-रिक्शा चालकों ने अपने किराए में सीधे दोगुने की वृद्धि कर दी है। स्थिति यह है कि पहले बसस्टैंड से परेड चौराहा के जहां पांच रुपए सवारी किराया लगता था। वहीं अब 10 रुपए सवारी किराया कर दिया गया है।

बीच में कहीं भी उतरो, किराया पूरा देना होगा
ई-रिक्शा चालकों ने न सिर्फ यात्री किराया में बढ़ोत्तरी कर दी है। बल्कि शर्त भी जोड़ दी है कि एक बार ई-रिक्शा में बैठने के बाद तय रुट में कहीं भी उतरने पर किराया पूरा ही देना होगा। नई किराया सूची के अनुसार बस स्टैंड से इंदिरा गांधी चौराहा का किराया 10 रुपए प्रति सवारी हो गया है। लेकिन बसस्टैंड से यदि नंबर एक स्कूल, डाक्टर्स लेन अथवा अग्रसेन चाैराहा पर यदि कोई सवारी उतरती है तो उसे किराया पूरा 10 रुपए ही देना होगा। यही स्थिति अन्य रुटों की है, जिससे ई-रिक्शा के माध्यम से सफर करने वालों की जेब का खर्च बढ़ गया है।

शहर में दौड़ रहे 500 से ज्यादा ई-रिक्शा
शहर के अंदर 500 से ज्यादा ई-रिक्शा दौड़ रहे हैं। इन ई-रिक्शाें को व्यवस्थित ढंग से संचालित कराने के लिए यातायात पुलिस ने इन्हें तीन रुट बनाकर विभक्त किया गया है। बावजूद इसके कई ई-रिक्शा अपने तय रुट के बजाए दूसरे रुटों पर दौड़ना शुरु कर देते हैं, जिससे कई बार ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। खासकर जब ट्रेन आने का समय होता है तो ज्यादातर ई-रिक्शा स्टेशन पर पहुंच जाते हैं, जिससे वहां ट्रैफिक जाम होने लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *