रूस ने META को ‘आतंकवादी और चरमपंथी’ संगठनों की लिस्ट में डाला
रूस की वित्तीय निगरानी एजेंसी ने फेसबुक और इंस्टाग्राम के मालिक मेटा को “आतंकवादियों और चरमपंथियों” की सूची में शामिल किया है. यहां समझिए इसके मायने हैं.
मार्च के अंत में लगा था फेसबुक और इंस्टा पर बैन
मार्च के अंत में रूस ने फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) को “चरमपंथी गतिविधियों को अंजाम देने” के लिए प्रतिबंधित कर दिया था. वहीं मार्च में रूस में “चरमपंथी गतिविधि” का दोषी पाए जाने के बाद मास्को की एक अदालत ने जून में मेटा की एक अपील को खारिज कर दिया था. अदालत में, उस समय मेटा के वकील ने कहा था कि मेटा चरमपंथी गतिविधि में शामिल नहीं है और ना ही रूसोफोबिया के खिलाफ था.
वहीं फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) को इस साल मई में 963 प्रमुख अमेरिकियों की सूची में जोड़ा गया था, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी शामिल थे, जिनके रूस में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. गौरतलब है कि रूस ने यह कदम उस समय उठाा है जब उसने यूक्रेन की ऊर्जा सुविधाओं पर दोबारा से हमले शुरू कर दिए हैं.